Giridih News: जमीन लूटने की साजिश का आरोप लगा माले ने किया प्रतिवाद मार्च

Giridih News: भाकपा माले के प्रखंड सचिव मनोवर हसन बंटी ने कहा कि यहां पुरखों से लोग जिस जमीन पर काबिज हैं, उनका घर मकान खेती-बाड़ी जिस जमीन पर है, उसे गिरिडीह से आकर भू-माफिया लूट लेना चाहते हैं. उनकी यह साजिश कभी सफल नहीं होने दी जायेगी.

By MAYANK TIWARI | August 26, 2025 11:38 PM

भूमाफियाओं के बढ़ते आतंक की बात कहते हुए मंगलवार को बेरहाबाद-अरवाटांड़ (जमुआ) में भाकपा माले के झंडे तले ग्रामीण गोलबंद होकर सड़क पर उतरे. आोरप लगाया कि जमुआ पुलिस भूमाफियाओं के साथ सांठगांठ कर गरीबों की जमीन भूमफिया से लुटवा रही है. किसी भी हाल में गुंडे-माफियों को बसे हुए लोगों को उजाड़कर उनकी जमीन लूटने नहीं दी जाएगी.

पुलिस पर भूमाफियाओं से गठजोड़ करने का लगाया आरोप

कार्यक्रम की अगवाई कर रहे पूर्व जिप सदस्य विजय पांडेय ने कहा कि जमुआ व हीरोडीह पुलिस इन दिनों भूमाफियाओं से गठजोड़ किये हुए हैं. यही वजह है कि आज हर क्षेत्र में जमीन विवाद के मामले सामने आ रहे हैं. भाकपा माले के प्रखंड सचिव मनोवर हसन बंटी ने कहा कि यहां पुरखों से लोग जिस जमीन पर काबिज हैं, उनका घर मकान खेती-बाड़ी जिस जमीन पर है, उसे गिरिडीह से आकर भू-माफिया लूट लेना चाहते हैं. उनकी यह साजिश कभी सफल नहीं होने दी जाएगी.

मुंहतोड़ जवाब देने की कही बात

प्रशासन और माफिया गठजोड़ को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा.उन्होंने लोगों से संगठित होकर जल, जंगल व जमीन को बचाने के लिए आगे बढ़ने का आह्वान किया. मौके पर चितरडीह के लोकल सचिव बासुदेव ठाकुर, किसान नेता अरुण वर्मा, धनेश्वर साव, रिझो महतो, बलदेव हाजरा, कलावती देवी, लखन हांसदा, ऐनुल अंसारी, अलीजान अंसारी, रज्जाक अंसारी, मूरत मियां, गफूर मियां, बारीक मियां, इसलाम अंसारी, समसुदीन अंसारी, मजहर अंसारी, तहारत अंसारी सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है