Giridih News : संविधान बचाओ रैली को ले कांग्रेसियों ने किया दौरा
Giridih News : 28 मार्च को गिरिडीह जिला मुख्यालय में होगी रैली
दौरे के दौरान बैठक करते कांग्रेसी. Giridih News : 28 मार्च को गिरिडीह जिला मुख्यालय में होगी रैली Giridih News : आगामी 28 मई को गिरिडीह जिला मुख्यालय में संविधान बचाओ रैली को लेकर मंगलवार को कांग्रेसियों ने धनवार प्रखंड का दौरा किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं से लोगों से मिल कर रैली को सफल बनाने की अपील की. कांग्रेस के जिलाध्यक्ष धनंजय सिंह ने कहा कि रैली में राज्य सरकार के मंत्री और प्रदेश स्तरीय नेता भाग लेंगे. कहा कि केंद्र सरकार संविधान में छेड़छाड़ करने की कोशिश कर रही है. इसके विरोध में सभी जिला मुख्यालय में संविधान बचाओ रैली की जा रही है. उन्होंने कहा कि प्रखंड, अंचल व अनुमंडल स्तरीय पदाधिकारी और कर्मचारियों की शिकायत मिल रही है. पदाधिकारी फाइल दबाकर रखते हैं. वैसे अधिकारी को चेतावनी देते हुए कहा कि ऐसी कोई काम ना करें जिससे जनता को परेशानी हो. नहीं, तो कांग्रेस बर्दाश्त नहीं करेगी. कहा कि धनवार प्रखंड के 37 पंचायत में से 14 पंचायत को अबुआ आवास का आवंटन दिया जा रहा है, बाकी पंचायत का आवंटन नहीं दिया जा रहा है. अगर ऐसा हुआ तो कांग्रेस आंदोलन करेगी. मौके पर कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष निरंजन तिवारी, राशीष तिवारी, प्रमोद चौधरी, संजय सिंह, शिवकुमार राय, प्रकाश मंडल, चितो पासवान आदि कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
