Giridih News :कांग्रेस जिला प्रभारी ने निर्णय को दी मंजूरी

Giridih News: कांग्रेस जिला प्रभारी जेपी पटेल ने गत 25 अगस्त को कांग्रेस की बैठक में लिये गये निर्णय को अपनी मंजूरी प्रदान कर दी है.

By PRADEEP KUMAR | September 7, 2025 10:06 PM

कांग्रेस जिला प्रभारी जेपी पटेल ने गत 25 अगस्त को कांग्रेस की बैठक में लिये गये निर्णय को अपनी मंजूरी प्रदान कर दी है. जानकारी के मुताबिक 25 अगस्त को परिसदन भवन में कांग्रेस गिरिडीह नगर अध्यक्ष, राजधनवार नगर पंचायत अध्यक्ष एवं बड़की सरिया नगर पंचायत के अध्यक्ष के चयन को लेकर बैठक हुई थी. इसमें नगर अध्यक्ष के रूप में राजा अंसारी, राजधनवार नगर पंचायत अध्यक्ष के रूप में शिवशंकर चौधरी एवं बड़की सरिया नगर पंचायत अध्यक्ष के रूप में विजय कुमार मंडल का चयन किया गया था. इस पर आज की बैठक में जिला प्रभारी ने अपनी मंजूरी दे दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है