Giridih News :भाकपा माले की असको व हरला लोकल कमेटी का सम्मेलन संपन्न

भाकपा माले की असको व हरला लोकल कमेटी का सम्मेलन शनिवार को संपन्न हुआ. इसमें कमेटियों का पुनर्गठन पर्यवेक्षकों की उपस्थिति में किया गया.

By PRADEEP KUMAR | April 12, 2025 10:59 PM

भाकपा माले की असको व हरला लोकल कमेटी का सम्मेलन सोमवार को हुआ. असको लोकल कमेटी का सम्मेलन असको में आयोजित किया गया. अध्यक्षता जिला कमेटी सदस्य कुलदीप राय ने की. पर्यवेक्षक के रूप में प्रखंड कमेटी सदस्य कृष्ण लाल यादव और मुख्य अतिथि के रूप में जिला कमेटी सदस्य रामकिशुन यादव मौजूद रहे. पूर्व सचिव सुनील राय ने कार्यकाल की रिपोर्ट पेश की. प्रतिनिधियों ने रिपोर्ट को पारित किया. इसके बाद 19 सदस्यीय लोकल कमेटी का पुनर्गठन किया गया. कमेटी में सुनील राय को सचिव व रूबी देवी को सह सचिव चुना गया. मुख्य अतिथि रामकिशुन यादव ने कहा कि झारखंड में पार्टी की सांगठनिक मजबूती के लिए सभी कमेटियों का गठन और पुनर्गठन किया जा रहा है. यह प्रक्रिया 18 अप्रैल तक पूरी होगी. पार्टी का स्थापना दिवस 22 से 24 अप्रैल तक मनाया जाएगा. इस दौरान राज्य स्तरीय सम्मेलन बोकारो में होगा. सम्मेलन में सुनील दास, विनोद वर्मा, रघुनंदन राय, नरेश पासवान, विदेशी पासवान, सुचिन्ता देवी, सुशीला देवी, लोकनी देवी, कलावती देवी, किष्टा देवी, रीता देवी, भवानी देवी, उर्मिला देवी, हेमंती देवी, सचिन कुमार राय, डेगन राम, सुभाष चन्द्र दास और संजय दास मौजूद रहे.

सरिता देवी बनीं सचिव

इधर हरला पंचायत के गरडीह गांव में शनिवार को भाकपा माले हरला लोकल कमेटी का सम्मेलन हुआ. मुख्य अतिथि जिला परिषद सदस्य उस्मान अंसारी और पर्यवेक्षक मुस्तकीम अंसारी रहे. सबसे पहले गरडीह ब्रांच कमेटी का पुनर्गठन किया गया जिसमें सरिता देवी को सचिव चुना गया. इसके बाद तेरह सदस्यीय हरला लोकल कमेटी का पुनर्गठन किया गया जिसमें इंद्रदेव पासवान को सचिव और अजित कुमार सिंह को सह सचिव चुना गया. सम्मेलन की अध्यक्षता मतियुस टुडू, अजीत कुमार सिंह और इंद्रदेव पासवान ने की. संचालन कैलाश पंडित ने किया. मौके पर राजू दास, रूबी देवी, उमेश वर्मा, फुलवा देवी, बीरेंद्र दास, सबिता देवी, बसंती सोरेन, छोटकी बेसरा और रामा दास मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है