Giridih News :योजनाओं को समय पर पूरा करें : डीडीसी

Giridih News :समाहरणालय सभागार में शनिवार को डीडीसी स्मृता कुमारी ने विभागीय अधिकारियों व कर्मियों के साथ बैठक की. इस दौरान प्रधानमंत्री आवास, आंबेडकर आवास, अबुआ आवास, मनरेगा के तहत बिरसा कूप संवर्धन योजना, डोभा, बिरसा हरित ग्राम, आम बागवानी, वीर शहीद पोटो हो खेल विकास योजना, पीडी जेनरेसन, जिओ टैगिंग समेत सरकार की अन्य योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की.

By PRADEEP KUMAR | March 22, 2025 10:55 PM

मनरेगा, पीएम आवास, अबुआ आवास व अन्य योजनाओं की समीक्षा

समाहरणालय सभागार में शनिवार को डीडीसी स्मृता कुमारी ने विभागीय अधिकारियों व कर्मियों के साथ बैठक की. इस दौरान प्रधानमंत्री आवास, आंबेडकर आवास, अबुआ आवास, मनरेगा के तहत बिरसा कूप संवर्धन योजना, डोभा, बिरसा हरित ग्राम, आम बागवानी, वीर शहीद पोटो हो खेल विकास योजना, पीडी जेनरेसन, जिओ टैगिंग समेत सरकार की अन्य योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की. इस दौरान डीडीसी ने प्रखंड में मनरेगा योजनाओं की प्रगति पर नाराजगी जतायी की. कहा कि योजनाओं को समय पर पूरा करें. कहा कि अबुआ आवास योजना का लाभ वैसे लाभुकों को दिया जाये, अन्य आवास योजना का लाभ नहीं लिए हों. कार्य में कोताही बरतने वाले कर्मियों को सख्त हिदायत दी.

योजनाओं के भुगतान पर दिया जोर

इसके अलावा उन्होंने सभी बीडीओ को आवास कार्यों को जल्द पूरा करवाने और जिन्हें किस्त नहीं मिली है, उनको भुगतान करना सुनिश्चित तकवे का निर्देश दिया. भुगतान प्राप्त कर चुके लाभुकों से अविलंब आवास पूर्ण कराते हुए जिओ टैगिंग करने की बात कही. कहा कि योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लायें, ताकि तय समय पर काम पूरा हो और उसका उचित लाभ ग्रामीणों को मिले. योजनाओं के क्रियान्वयन में पूरी पारदर्शिता बरतने पर जोर दिया. कहा कि लक्ष्य के अनुरूप शत-प्रतिशत लाभुकों को आवास का लाभ मिलें, यह सुनिश्चित करें. मनरेगा से संचालित योजनाओं की गति तेज करने पर बल दिया. बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत कार्यान्वित योजनाओं की समीक्षा करते हुए लक्ष्य की शत-प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त करने का निर्देश दिया. मौके पर डीआरडीए निदेशक, जिले के सभी बीडीओ, सभी बीपीओ, सभी रोजगार सेवक समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है