Giridih News :भक्ति भाव के साथ मनाया गया चैती छठ

Giridih News :सूर्योपासना का महापर्व चैती छठ धनवार बाजार सहित प्रखंड क्षेत्रों में पूरे उत्साह व भक्ति भाव के साथ मनाया गया. राजधनवार के ऐतिहासिक राज छठ घाट सहित अन्य छठ घाटों पर गुरुवार को छठव्रतियों ने अस्तचलगामी सूर्य की आराधना की.

By PRADEEP KUMAR | April 3, 2025 11:19 PM

सूर्योपासना का महापर्व चैती छठ धनवार बाजार सहित प्रखंड क्षेत्रों में पूरे उत्साह व भक्ति भाव के साथ मनाया गया. राजधनवार के ऐतिहासिक राज छठ घाट सहित अन्य छठ घाटों पर गुरुवार को छठव्रतियों ने अस्तचलगामी सूर्य की आराधना की. श्रद्धालु भक्तों ने अर्घ्य अर्पण किया. लोक आस्था का महापर्व चैती छठ के तीसरे दिन छठव्रती डाला लेकर छठ घाट पहुंच छठ माता और भगवान भास्कर की अराधना करते हुए अस्तचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया. इस दौरान कई श्रद्धालुओं ने छठ व्रतियों के बीच नारियल व फल का वितरण भी किया. अगले दिन शुक्रवार सुबह उदयीमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही चार दिनों तक चलने वाला छठ महापर्व संपन्न हो जायेगा.

व्रतियों ने दिया अर्घ्य, पारण आज

लोक आस्था का महापर्व चैती छठ के तीसरे दिन गुरुवार की शाम व्रतियों ने अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया. व्रतियों ने अपने संतान की लंबी उम्र, स्वास्थ्य, परिवार में सुख समृद्धि और निरोगी जीवन की कामना भगवान सूर्य देवता से की. शुक्रवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के पश्चात पारण के साथ पर्व का समापन होगा. व्रत को लेकर क्षेत्र में उत्साह है. लोग नियम पूर्वक रह रहे हैं. खान पान तथा स्वच्छता पर विशेष ध्यान है. छठ मईया के कर्ण प्रिय गीत से क्षेत्र गूंज रहा है. सरिया के राय तालाब सहित अन्य छठ घाटों में अर्घ्य दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है