Giridih News :सीडीपीओ ने आंगनबाड़ी केंद्रों का किया निरीक्षण, मिलीं गड़बड़ियां

Giridih News :बगोदर प्रखंड में आंगनबाड़ी केंद्रों का ठीक से संचालन नहीं होने की शिकायत मिलने के बाद प्रभारी सीडीपीओ सह सीओ मुरारी नायक ने शुक्रवार को निरीक्षण किया. इसमें कई आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों की कम उपस्थिति मिली.

By PRADEEP KUMAR | April 11, 2025 10:18 PM

बगोदर प्रखंड में आंगनबाड़ी केंद्रों का ठीक से संचालन नहीं होने की शिकायत मिलने के बाद प्रभारी सीडीपीओ सह सीओ मुरारी नायक ने शुक्रवार को निरीक्षण किया. इसमें कई आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों की कम उपस्थिति मिली. इस पर उन्होंने नाराजगी जतायी. वह सबसे पहले गोपालडीह हरिजन टोला पहुंचे. केंद्र में एक भी बच्चा नहीं था. इस पर उन्होंने सेविका यशोदा देवी और सहायिका सुनीता शर्मा को फटकार लगायी. कहा कि केंद्र में इस लापरवाही पर उन्होंने सेविका को शो-कॉज किया. इसके बाद वह बेको पंचायत के नौवाटोला पहुंचे. केंद्र में चार-पांच बच्चे ही मिले. केंद्र के रजिस्टर और बच्चों की संख्या की जानकारी ली. इसको लेकर केंद्र की सेविका मधु कुमारी और सहायिका शीला देवी को भी फटकार लगायी और उपस्थिति में सुधार करने का निर्देश दिया. कृष्णानगर बगोदर- सरिया रोड वन के आंगनबाड़ी केंद्र के निरीक्षण में पोषाहार में अंडा नहीं दिये जाने की शिकायत मिली. वहीं, इस केंद्र में भी बच्चों की संख्या कम थे. उन्होंने केंद्र के सेविका पूनम देवी व सहायिका किरण देवी को इस तरह की लापरवाही पर फटकार लगायी. गोपालडीह खास आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों का पठन-पाठन हो रहा था. बच्चों की संख्या भी ठीक थी. उन्होंने केंद्र की सेविका उषा रानी और सहायिका अनिता देवी की तारीफ भी की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है