Giridih news :रिकवरी एजेंट के पर हमला मामले में केस

Giridih news :एक निजी बैंक के रिकवरी एजेंट अभय कुमार सिन्हा पर जानलेवा हमला करने वाले मानजोरी पंचायत के दुंदो गांव निवासी टुनटुन साह के खिलाफ बेंगाबाद थाना में केस दर्ज किया गया है.

By PRADEEP KUMAR | November 24, 2025 11:14 PM

एक निजी बैंक के रिकवरी एजेंट अभय कुमार सिन्हा पर जानलेवा हमला करने वाले मानजोरी पंचायत के दुंदो गांव निवासी टुनटुन साह के खिलाफ बेंगाबाद थाना में केस दर्ज किया गया है. अभय के आवेदन पर थाना में कांड (संख्या 179/25) दर्ज किया गया है. अभय ने कहा है कि टुनटुन साह ने ऋण पर ट्रैक्टर लिया है. उसका मासिक किस्त बकाया था. शनिवार की शाम उसे किस्त देने की बात बताकर उसने घर पर बुलाया. जब वे शाम में उसके घर पहुंचे तो उसके उपर टुनटुन ने धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया. इससे उसके हाथ, सिर और पैर में गंभीर चोटें आयी है. इस दौरान 10 हजार नगदी व सोने की चेन की छीन ली. पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है