Giridih News: ट्रैक्टर चालक पर केस दर्ज, भेजा गया जेल
Giridih News: देवरी में सड़क हादसे में महिला की मौत का मामला
Giridih News: गिरिडीह के देवरी थाना क्षेत्र के खरियोडीह-मंडरो मार्ग पर बड़ाडीह (मारुडीह) के पास गुरुवार की शाम ट्रैक्टर की चपेट आकर राधिका किशोरी कुमारी (20) की मौत मामले में देवरी पुलिस ने ट्रैक्टर चालक विष्णुदेव दास के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पुलिस ने गिरफ्तार चालक को शुक्रवार को गिरिडीह जेल भेज दिया. मृतका के पति शंकर कुमार की शिकायत पर देवरी थाना में कांड संख्या 45/25 के तहत केस दर्ज किया गया है.
मायके से अपने भाई के साथ बाइक से ससुराल आ रही थी राधिका
घसकरीडीह के पचंबा टोला निवासी शंकर कुमार ने थाने में दी शिकायत में कहा है कि उसकी पत्नी राधिका किशोरी कुमारी गुरुवार की शाम अपने मायके बरवाबाद से अपने भाई सत्यानंद राणा के साथ बाइक से ससुराल आ रही थी. इसी क्रम में गुरुवार शाम सात बजे बड़ाडीह गांव के पास बिना नंबर के ट्रैक्टर चालक ने लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए सत्यानन्द राणा की बाइक को धक्का मार दिया. इससे बाइक के पीछे बैठी उसकी पत्नी राधिका किशोरी कुमारी बाइक से गिर गयी और उसकी मौत हो गयी. घटना में साला सत्यानंद राणा घायल हो गया. देवरी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ट्रैक्टर को जब्त करते हुए चालक विष्णुदेव दास को गिरफ्तार कर लिया. इस संबंध में देवरी थाना प्रभारी सोनू कुमार साहू ने बताया कि ट्रैक्टर का जब्त कर लिया गया है. गिरफ्तार चालक को जेल भेज दिया गया है. पुलिस घटना की जांच कर रही है.
पोस्टमार्टम के बाद शव पहुंचते ही माहौल हुआ गमगीन
इधर, शुक्रवार की दोपहर पोस्टमार्टम के बाद राधिका किशोरी कुमारी का शव पचंबा टोला स्थित घर पर लाया गया. शव पहुंचते ही गांव का माहौल गमगीन हो गया. उसके परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
