Giridih News: हरला पंचायत में वित्तीय समावेशन व पुन: केवाइसी हेतु शिविर का आयोजन
Giridih News: प्रतिभागियों को बताया कि पुनः केवाईसी की प्रक्रिया पर भारतीय रिज़र्व बैंक नियमित रूप से बैंकों के उच्च अधिकारियों के साथ बैठक कर रहा है और इस प्रक्रिया की प्रगति का लगातार आकलन करते हुए इसे सफल बनाने के लिए दृढ़संकल्पपूर्वक प्रतिबद्ध है. साथ ही विषय की महत्ता को देखते हुए विभिन्न बैंकों के उच्चाधिकारियों से अपेक्षित है कि वे इन शिविरों का दौरा करें ताकि सभी बैंककर्मी व बीसी इस पुनीत कार्य हेतु प्रवृत्त, प्रेरित और प्रोत्साहित हों.
जन-जन को वित्तीय एवं बैंकिंग सुविधाओं तथा सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से जोड़ने तथा संबंधित खातों में पुनः केवाईसी करने के लिए भारतीय रिज़र्व बैंक और वित्तीय सेवाएं विभाग, वित्त मंत्रालय, भारत सरकार ने संयुक्त रूप से एक अभिनव पहल के रूप में इस वर्ष 1 जुलाई से 30 सितंबर तक देश भर के समस्त ग्राम पंचायतों में सघन वित्तीय समावेशन संतृप्तिकरण अभियान चलाया है.
देर शाम तक शिविरों का आयोजन करने हेतु आह्वान किया
इसी क्रम में मंगलवार को गिरिडीह के जमुआ प्रखंड स्थित हरला पंचायत में वित्तीय समावेशन एवं पुनः केवाईसी हेतु शिविर का आयोजन किया गया जिसमें भारतीय रिज़र्व बैंक, झारखंड के क्षेत्रीय निदेशक प्रेम रंजन प्रसाद सिंह उपस्थित रहे. शिविरों के संचालन का निरीक्षण करते हुए उन्होंने बैंक पदाधिकारियों एवं बैंकिंग संवाददाताओं (बीसी) से शिविर के आयोजन एवं पुनः केवाईसी संबंधी प्रगति पर चर्चा की. उन्होंने बैंक अधिकारियों से शिविर एवं बैंक शाखा व बीसी नेटवर्क के ज़रिये पुनः केवाइसी संबंधी सुगम व्यवस्था सुनिश्चित करने और कृषिकर्म के समय के आलोक में किसानों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यथासंभव देर शाम तक शिविरों का आयोजन करने हेतु आह्वान किया. क्षेत्रीय निदेशक ने शिविर में उपस्थित प्रतिभागियों से भी संवाद किया एवं पुनः केवाईसी संबंधी इस अभियान की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सभी पात्र खाताधारक इस शिविर का लाभ उठायें तथा समय पर पुनः केवाईसी की प्रक्रिया पूरी करें, जब सभी बैंक वित्तीय सुविधाओं को आपके द्वार तक पहुंचाने के इस अभियान में आगे बढ़ कर भागीदारी कर रहे हैं. उन्होंने प्रतिभागियों को बताया कि पुनः केवाईसी की प्रक्रिया पर भारतीय रिज़र्व बैंक नियमित रूप से बैंकों के उच्च अधिकारियों के साथ बैठक कर रहा है और इस प्रक्रिया की प्रगति का लगातार आकलन करते हुए इसे सफल बनाने के लिए दृढ़संकल्पपूर्वक प्रतिबद्ध है. साथ ही विषय की महत्ता को देखते हुए विभिन्न बैंकों के उच्चाधिकारियों से अपेक्षित है कि वे इन शिविरों का दौरा करें ताकि सभी बैंककर्मी व बीसी इस पुनीत कार्य हेतु प्रवृत्त, प्रेरित और प्रोत्साहित हों.
योजनाओं की जानकारी प्रदान की गयी
कार्यक्रम में उपस्थित वाणिज्यिक बैंकों के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा भी विभिन्न बैंकिंग सुविधाओं, डिजिटल लेन-देन, आरबीआई ओम्बड्समैन योजना तथा जनता के व्यापक वित्तीय हित से जुड़ी अन्य अनेक योजनाओं (जैसे प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, स्टैंड-अप इंडिया आदि) पर जानकारी प्रदान की गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
