Giridih News :बस व टेंपो में टक्कर, दो घायल

Giridih News :एक अनियंत्रित बस ने चतरो में बुधवार की रात नौ बजे एक टेंपो में धक्का मार दिया. इसमें टेंपों पर सवार दो लोग घायल हो गये.

By PRADEEP KUMAR | March 12, 2025 11:48 PM

देवरी. एक अनियंत्रित बस ने चतरो में बुधवार की रात नौ बजे एक टेंपो में धक्का मार दिया. इसमें टेंपों पर सवार दो लोग घायल हो गये. घायलों में चकाई प्रखंड के राजासराय गांव की सुनीता हांसदा (36 वर्ष) व (संजू मरांडी 65 वर्ष) शामिल हैं. दोनों घायलों को उपचार के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवरी लाया गया. जानकारी के मुताबिक बस सुल्तानगंज से गुनियाथर ओपी क्षेत्र के हड़मातरी और टेंपो मंदनाडीह से राजासराय जा रहे थे. इसी दौरान टक्कर हो गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है