Giridih News: राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन की एरिया व ब्रांच कमेटी गठित

Giridih News: गौतम सिंह सर्वसम्मति से यूनियन के गिरिडीह कोलियरी एरिया सचिव के रूप में चुन लिये गये. रीजनल अध्यक्ष व सचिव ने इसकी घोषणा की. इसके अलावा एरिया कमेटी की घोषणा की गयी.

By MAYANK TIWARI | October 16, 2025 10:42 PM

राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन(राकोमयू) की बैठक गुरुवार को गिरिडीह कोलियरी अंतर्गत ऑफिसर्स क्लब में हुई. मुख्य अतिथि यूनियन के रीजनल अध्यक्ष श्यामल सरकार व रीजनल सचिव महेश सिंह थे. इन दोनों नेताओं की उपस्थिति में यूनियन के एरिया सचिव पद का चुनाव हुआ. मो हासिम अंसारी ने गौतम सिंह उर्फ पप्पू सिंह के नाम का प्रस्ताव इस पद ले लिए रखा, जिसका समर्थन मो ताजुद्दीन ने किया. अन्य नेताओं ने भी गौतम सिंह के नाम पर अपनी सहमति व्यक्त की. इस तरह गौतम सिंह सर्वसम्मति से यूनियन के गिरिडीह कोलियरी एरिया सचिव के रूप में चुन लिये गये. रीजनल अध्यक्ष व सचिव ने इसकी घोषणा की. इसके अलावा एरिया कमेटी की घोषणा की गयी. इसमें राज्य सभा सदस्य डॉ सरफराज अहमद एरिया अध्यक्ष, मो ताजुद्दीन व बलराम यादव कार्यकारी अध्यक्ष, एमएल विश्वकर्मा व तारकेश्वर सिंह उपाध्यक्ष, प्रदीप कुमार दाराद, संतोष कुमार व शिवशंकर सिंह सह सचिव तथा दयाशंकर सिंह कोषाध्यक्ष बनाये गये. ब्रांच कमेटियों की घोषणा हुई, जिसमें वर्कशॉप व टाउन सप्लाई ब्रांच का अध्यक्ष दिलीप पासवान व सचिव मो हासिम अंसारी, गिरिडीह ओसीपी ब्रांच का अध्यक्ष अमित कुमार अध्यक्ष व सचिव भिखलाल सुंडी, कबरीबाद ब्रांच का अध्यक्ष इम्तियाज अजीम व सचिव सुरेंद्र कुमार साव तथा पीओ/जीएम/अस्पताल ब्रांच का अध्यक्ष युगल साव व सचिव मुज्जफर हुसैन सचिव बनाया गया है. कार्यक्रम की अध्यक्षता रीजनल अध्यक्ष श्यामल सरकार व संचालन संतोष कुमार ने किया. धन्यवाद ज्ञापन दिलीप पासवान ने किया. मौके पर मो इकबाल, रिंकू जायसवाल, मनीर अंसारी, वसीम रजा अंसारी, शहाबुद्दीन अंसारी, किशोर दुसाध, राजकुमार, विनोद कुमार, मो अयूब, कैलाश दास, जाकिर हुसैन, राजेश दास सहित अन्य उपस्थित थे. बता दें कि एनपी सिंह बुल्लू के निधन के बाद यूनियन के एरिया सचिव का पद रिक्त था. गौतम सिंह उनके पुत्र हैं.

नयी कमेटी नयी ऊर्जा के साथ कामगारों के हित में करेगी काम : महेश सिंह

राकोमयू के रीजनल सचिव महेश सिंह ने कहा कि नयी कमेटी नयी ऊर्जा के साथ कामगारों के हित में काम करेगी. गिरिडीह कोलियरी में मजबूती के साथ यूनियन आगे बढ़ेगी. कर्मचारियों, मजदूरों व कोलियरी की समस्याओं को लेकर प्रबंधन को ज्ञापन दिया जायेगा. उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार पर भी निशाना साधा और कहा कि यह सरकार पूंजीपतियों को आगे बढ़ा रही है.

संगठन को मजबूत करना प्राथमिकता : गौतम

यूनियन के नये एरिया सचिव गौतम सिंह ने कहा कि संगठन को मजबूत करना उनकी प्राथमिकता है. उन्होंने यूनियन के तमाम नेताओं, पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के प्रति आभार प्रकट किया है. कहा कि गिरिडीह कोलियरी सहित कामगारों के ज्वलंत मुद्दों को प्रबंधन के समक्ष मजबूती के साथ उठाया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है