Giridih News: पंदनाटांड़ के पास बंद पत्थर खदान में मिला युवक का शव

Giridih News: राजधनवार. धनवार के परसन ओपी क्षेत्र के पंदनाटांड़ में सोमवार को एक बंद पत्थर खदान एक युवक का शव मिला है.

By MAYANK TIWARI | August 19, 2025 11:38 PM

ग्रामीणों ने इसकी जानकारी परसन पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच वहां से मजदूर का शव ओपी ले गयी. आधार कार्ड से उसकी पहचान डोमचांच थाना क्षेत्र के बेराडीह निवासी बालकिशुन मेहता (50) के रूप में की गयी है. पुलिस ने उसके परिजनों को हादसे की सूचना दी. मृतक के पुत्र कुंज बिहारी मेहता ने बताया कि तीन चार दिन पहले उनके पिता काम की खोज में इधर आये थे. उसने किसी पर कोई शक संदेह व्यक्त नहीं किया है. परसन पुलिस ने बताया कि खदान के पास गिरने से एक मजदूर की मौत हुई है. शव का पोस्टमार्टम कराया गया है. परिजनों ने घटना के बाबत किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया है. हालांकि बरसात में खदान बंद था. संभवतः उसे चालू करने के लिए झाड़ियों की सफाई शुरू की गई होगी और दुर्भाग्यवश यह घटना हो गयी. चर्चा है कि मृतक के परिजनों ने खदान संचालक से लेन-देन कर आपसी समझौता कर लिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है