Giridih News: दामोदर में बहे गावां निवासी हवलदार का शव शिवबाबूडीह घाट पर मिला

Giridih News: मधुसूदन प्रसाद यादव गिरिडीह जिले के गावां थाना क्षेत्र की नगवां पंचायत के चक गांव के रहनेवाले थे. उनकी मौत से परिजन समेत पूरे गांव में मातम छा गया है. बताया जाता है कि यादव अमलाबाद ओपी में दो वर्ष से तैनात थे. उनको दो पुत्री व एक पुत्र है. मौत की खबर से पत्नी गीता देवी बेसुध हो रही थीं.

By MAYANK TIWARI | August 27, 2025 12:03 AM

दामोदर नदी की तेज धार में बहे हवलदार मधुसूदन प्रसाद यादव (54 वर्ष) का शव मंगलवार को बरामद कर लिया गया. शव शिवबाबूडीह घाट के पास पानी में तैरता मिला. अमलाबाद ओपी में तैनात मधुसूदन सोमवार पूर्वाह्न 11 बजे दामोदर नदी में नहाने के क्रम में बह गये थे. घटना के 24 घंटे बाद बोकारो जिला आपदा विभाग की गोताखोर टीम ने शव को पानी से बाहर निकाला. अमलाबाद ओपी पुलिस व गोताखोर टीम दामोदर नदी में हवलदार की लगातार तलाश में जुटी थी.

धुसूदन गिरिडीह के गावां थाना क्षेत्र की नगवां पंचायत के चक गांव के रहनेवाले थे

बताया जाता है कि मंगलवार को लोगों ने पानी में एक शव बहने की सूचना पुलिस को दी. अमलाबाद ओपी प्रभारी रवि शंकर पुलिस बल व हवलदार के परिजन के साथ मौके पर पहुंचे. शव की शिनाख्त किये जाने के बाद पुलिस ने उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मधुसूदन प्रसाद यादव गिरिडीह जिले के गावां थाना क्षेत्र की नगवां पंचायत के चक गांव के रहनेवाले थे. उनकी मौत से परिजन समेत पूरे गांव में मातम छा गया है. बताया जाता है कि यादव अमलाबाद ओपी में दो वर्ष से तैनात थे. उनको दो पुत्री व एक पुत्र है. मौत की खबर से पत्नी गीता देवी बेसुध हो रही थीं. परिजन के अनुसार, मधुसूदन यादव का शव बुधवार की सुबह गांव लाया जायेगा, जहां अंतिम संस्कार होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है