Giridih News :एसबीआई के व्यवसाय कार्यालय में लगा रक्तदान शिविर
Giridih News :भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय गिरिडीह में जिला स्वास्थ्य समाज व रक्तदान केंद्र गिरिडीह के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया.
भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय गिरिडीह में जिला स्वास्थ्य समाज व रक्तदान केंद्र गिरिडीह के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इसका शुभारंभ भारतीय स्टेट बैंक क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय गिरिडीह के क्षेत्रीय प्रबंधक मनीष कुमार सिन्हा ने किया. मौके पर उपस्थित मुख्य प्रबंधक संजय मंडल, सुनील कुमार निराला, मानव संसाधन के प्रबंधक सोनल अग्रवाल समेत शाखा के 22 कर्मचारियों ने रक्तदान किया. इस मौके पर रक्तदान की महत्ता पर प्रकाश डाला गया और विशेषकर थैलेसीमिया के मरीजों और जरूरतमंदों के लिए वक्त पर रक्त की उपलब्धता पर बल दिया गया. इस मौके पर रेड क्रॉस की ओर से मदन लाल विश्वकर्मा और सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ सोहेल अख्तर अपने सभी कर्मचारियों के साथ उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
