Giridih News: साईं वेव इंटरनेशनल स्कूल में ब्लड डोनेशन कैंप

Giridih News: तीन दर्जन से अधिक लोगों ने रक्तदान किया. रक्त दान करनेवालों में महेश वर्मा, शनिदेव कुशवाहा, धर्मेंद्र कुमार, मो गुलजार अंसारी, निरंजन वर्मा, कुशवाहा रवि कुमार, राजकुमार मंडल, दिनेश कुमार, सागर मंडल, मुकेश मंडल, स्टडी केयर एकेडमी के डायरेक्टर इरफान अंसारी आदि शामिल थे.

By MAYANK TIWARI | August 10, 2025 11:56 PM

जमुआ प्रखंड अंतर्गत धीरोसिंघा गांव में साईं वेव इंटरनेशनल स्कूल ने रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया. इसमें कई लोगों ने रक्तदान किया. स्कूल के निदेशक गौरव कुमार कहा कि ब्लड बैंक को समृद्ध करना सबके लिए हितकारी है. उन्होंने लोगों से रक्तदान करने का आग्रह किया. शिविर का आयोजन सिटी हॉस्पिटल रामगढ़ के सहयोग से किया गया था. इसमें तीन दर्जन से अधिक लोगों ने रक्तदान किया. रक्त दान करनेवालों में महेश वर्मा, शनिदेव कुशवाहा, धर्मेंद्र कुमार, मो गुलजार अंसारी, निरंजन वर्मा, कुशवाहा रवि कुमार, राजकुमार मंडल, दिनेश कुमार, सागर मंडल, मुकेश मंडल, स्टडी केयर एकेडमी के डायरेक्टर इरफान अंसारी आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है