Giridih News :भारत ज्ञान विज्ञान समिति की प्रखंड कमेटी का पुनर्गठन
Giridih News :जमुआ प्रखंड के चितरडीह पंचायत सचिवालय में भारत ज्ञान विज्ञान समिति की बैठक हुई. बैठक में समिति की प्रखंड कमेटी पुनर्गठित की गयी.
जमुआ प्रखंड के चितरडीह पंचायत सचिवालय में भारत ज्ञान विज्ञान समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता 20 सूत्री अध्यक्ष जुनैद आलम ने की, बैठक में समिति की प्रखंड कमेटी पुनर्गठित की गयी. अध्यक्ष रामप्रसाद राणा, सचिव दिवस कुमार, सह सचिव मो सरताज परवेज, उपाध्यक्ष ओमप्रकाश वर्मा व शभु हाजरा, कोषाध्यक्ष आशा वर्मा व रामप्रसाद हेंब्रम, मीडिया प्रभारी हेमलाल दास चुने गये. सलाहकार समिति में जयप्रकाश सिंह, मुन्ना पांडेय, जुमदली मियां, जुनैद आलम व रोहित दास को रखा गया है. मुख्य अतिथि समिति के झारखंड प्रदेश महासचिव विश्वनाथ सिंह ने कहा कि हमें संगठन को और मजबूत करना होगा. जनहित के मुद्दों को आगे बढ़ाना होगा. स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार पर सरकार का ध्यान आकृष्ट कराना जरूरी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
