Giridih News :भाजपाइयों ने किया वोकल फॉर लोकल कार्यक्रम का आयोजन

Giridih News :भाजपा ने सेवा पखवारा के तहत सोमवार को वोकल फॉर लोकल का कार्यक्रम किया. इसमें देसी पद्धति से संचालित कुटीर उद्योगों के उत्पादन का उपयोग करने को प्रेरित करने पर जोर दिया गया. नेतृत्व कार्यक्रम संयोजक सह भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री सुभाषचंद्र सिन्हा कर रहे थे.

By PRADEEP KUMAR | September 29, 2025 10:20 PM

सुभाषचंद्र सिन्हा के नेतृत्व में भाजपाई बरमसिया स्थित कुम्हार टोली पहुंचे और कुम्हारों व एसपी कोठी के पास बांस से सामग्री निर्माण की पद्धति की जानकारी ली. उत्पादित सामानों की खरीदारी की. लोगों से स्वदेश में निर्मित वस्तुओं का उपयोग करने को प्रेरित किया. श्री सिन्हा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 2047 में भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प को पूरा करने में स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग करने का बहुत ही बड़ा योगदान होगा. आज भारत दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गयी है, जिसमें वोकल फॉर लोकल का अभूतपूर्व योगदान रहा है. जिस तरह से देश का जीडीपी ग्रोथ बढ़ रहा है, उसमें भारत बहुत जल्द विश्व की तीसरी अर्थव्यवस्था में शामिल होने के कगार पर है. अधिक से अधिक स्वदेश में निर्मित सामानों की खरीदारी कर उसका उपयोग करें. इससे स्थानीय लोगों को रोजगार प्राप्त होगा. मौके पर इनके अलावे कार्यक्रम के सह संयोजक अनूप सिन्हा, अनुसूचित मोर्चा जिलाध्यक्ष प्रकाश दास, भाजपा जिला महामंत्री संदीप डंगेच, नगर महामंत्री सिंकू सिन्हा, संजय सिंह, सासंद प्रतिनिधि सुरेश मंडल, संजीत कुमार पप्पू, संत कुमार लल्लू, पंचानंद वर्मा, वीरेंद्र वर्मा, राम बाबू साव, बबली साहू आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है