Giridih News: अरगाघाट रोड से बाइक की चोरी, सीसीटीवी में कैद हुई घटना
Giridih News: भुक्तभोगी ने बताया कि वह अपनी बाइक से हमेशा की तरह दुकान पहुंचे थे. उन्होंने दुकान से थोड़ी दूरी पर बाइक खड़ी की और अपनी दुकान के काम में लग गये. शाम को दुकान से बाहर आए, तो बाइक गायब थी.
नगर थाना क्षेत्र के अरगाघाट रोड से मंगलवार की दोपहर को एक खड़ी बाइक के चोरी होने की वारदात सामने आयी है. घटना का पूरा दृश्य पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद है. भुक्तभोगी मुफस्सिल थानांतर्गत पांडेयडीह निवासी अनुराग पोद्दार अर्गाघाट रोड पर स्थित दुकान के संचालक हैं. भुक्तभोगी ने बताया कि वह अपनी बाइक से हमेशा की तरह दुकान पहुंचे थे. उन्होंने दुकान से थोड़ी दूरी पर बाइक खड़ी की और अपनी दुकान के काम में लग गये. शाम को दुकान से बाहर आए, तो बाइक गायब थी.
काफी खोजबीन करने के बाद भी नहीं मिली बाइक
अनुराग ने बताया कि उन्होंने आसपास खोजबीन की, पर बाइक कहीं भी नहीं मिली. इसके बाद उन्होंने बगल में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक की. इसमें स्पष्ट रूप से दिखनेवाला एक युवक काफी समय तक बाइक पर बैठा रहा और मौके का फायदा उठाकर उसका लॉक तोड़कर फरार हो गया. घटना के संबंध में अनुराग पोद्दार ने नगर थाना में आवेदन देकर उचित कार्रवाई की मांग की है. नगर थाना प्रभारी ज्ञान रंजन कुमार ने बताया कि मामले की जांच जारी है और सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है ताकि आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार किया जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
