Giridih news: जनसमस्याओं को ले आंदोलन करेगा भारत मुक्ति मोर्चा

Giridih news: भारत मुक्ति मोर्चा के प्रखंड संयोजक किशोरी रविदास ने पत्रकारों से बात करते हुए उक्त जानकारी दिया. मौके पर जिला परिषद सदस्य उस्मान अंसारी, राजेश रविदास, मंसूर अंसारी आदि मौजूद थे.

By PRADEEP KUMAR | September 11, 2025 1:05 AM

सभी चुनावों में ईवीएम को हटाकर बैलेट पेपर लागू करने, पिछड़े वर्ग (ओबीसी) की सभी जाति समूहों की जातिय आधारित जनगणना करवाने, आदिवासियों पर हो रहे अत्याचार व धर्मांतरित आदिवासी, एवं ईसाइयों के साथ हो रहे भेदभाव पूर्ण व्यवहार के विरोध, मुस्लिम समुदाय के संवैधानिक अधिकार, सुरक्षा एवं मुस्लिम समुदाय के उपर हो रहे मॉब लिंचीग के विरोध, एससी, एसटी, ओबीसी के कर्मचारियों को पोन्नति में आरक्षण तत्काल लागू करने एवं बहुजन समाज से जुड़े महत्वपूर्ण स्थानीय मुद्दों के लिए भारत मुक्ति मोर्चा के द्वारा चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा. भारत मुक्ति मोर्चा के प्रखंड संयोजक किशोरी रविदास ने पत्रकारों से बात करते हुए उक्त जानकारी दिया. मौके पर जिला परिषद सदस्य उस्मान अंसारी, राजेश रविदास, मंसूर अंसारी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है