Giridih News :मोहनपुर में निकली बेलभरणी की शोभायात्रा

Giridih News :मोहनपुर में सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति ने महासप्तमी पर सोमवार को बेलभरणी पूजा की. पूजा पुजारी संदीप पांडेय एवं शंभु सिंह ने की.

By PRADEEP KUMAR | September 29, 2025 11:01 PM

पूजा के बाद पंडितों के नेतृत्व में शोभा यात्रा निकाली गयी, जो पूरे गांव में भ्रमण के बाद मंडप तक पहुंची. शोभा यात्रा में दुर्गा पूजा समिति के लाइसेंसधारी रामेश्वर शर्मा, पूर्व पूजा प्रभारी तुलो राणा, अध्यक्ष संतोष कुमार राणा, उपाध्यक्ष बिनोद शर्मा, सचिव भुनेश्वर शर्मा, उपसचिव गौतम राणा, उपसचिव घनश्याम पंडित, कोषाध्यक्ष संजीत शर्मा, उप कोषाध्यक्ष रिशु राणा, स्वच्छता प्रभारी अमन शर्मा, पूजा प्रभारी अजीत शर्मा, रंजन रजक, मेला प्रभारी चंद्रदेव राणा, कार्यालय प्रभारी आर्यन राणा, मंतोष राणा, शंकर राणा, मिथलेश राणा, दीपक गोस्वामी, छोटेलाल शर्मा सहित सैकड़ों लोग शामिल थे.

वर्ष 1980 से हो रही है पूजा

टुंडी रोड मोहनपुर में दुर्गापूजा 1980 से की जा रही है. यहां सबसे पहले सखुआ के पत्तों से झोपड़ी बनाकर श्रीश्री आदी काली माता की पूजा की गयी थी. बाद में दुर्गापूजा शुरू की गयी. पूजा शुरू कराने वालों में बासुदेव राणा, बैजनाथ साव, सरयू राणा, शंकर मिश्रा, शंकर राणा, बासुदेव पंडित मुख्य रूप से शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है