Giridih News: ट्रांसफॉर्मर जलने से अंधेरे में डूबा सरिया का बलीडीह

Giridih News: सरिया नगर पंचायत स्थित बलीडीह मुहल्ला मंगलवार की आधी रात से अंधेरे में डूबा हुआ है. स्थानीय लोगों के अनुसार ट्रांसफॉर्मर जलने से रात से ही बिजली आपूर्ति ठप है.

By MAYANK TIWARI | August 20, 2025 11:41 PM

गर्मी और उमस के बीच बिना बिजली के पंखे, कूलर और अन्य विद्युत उपकरण बंद पड़े हैं जिससे लोगों का जनजीवन प्रभावित हो रहा है. पिछले कुछ समय से बलीडीह में लो वोल्टेज की समस्या भी रही है जहां ट्रांसफॉर्मर की खराबी के कारण बहुत कम वोल्ट की आपूर्ति हो रही थी. इस बार ट्रांसफॉर्मर के पूरी तरह जल जाने से स्थिति और गंभीर हो गयी है. ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही बिजली आपूर्ति बहाल नहीं की गई तो वे विरोध प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है