Giridih News :पर्यावरण सुरक्षा व जल संरक्षण को ले निकला जागरूकता रथ

Giridih News :तिसरी के सीओ अखिलेश प्रसाद ने बुधवार को सवेरा फाउंडेशन द्वारा पर्यावरण सुरक्षा और जल संरक्षण को लेकर निकाले गये जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह रथ तिसरी प्रखंड के लगभग 40 गांवों का दौरा करेगा.

By PRADEEP KUMAR | March 19, 2025 11:36 PM

तिसरी के सीओ अखिलेश प्रसाद ने बुधवार को सवेरा फाउंडेशन द्वारा पर्यावरण सुरक्षा और जल संरक्षण को लेकर निकाले गए जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह रथ तिसरी प्रखंड के लगभग 40 गांवों का दौरा करेगा. इस दौरान कलाकार नुक्कड़ नाटक के माध्यम से गांव के लोगों को पर्यावरण को सुरक्षित रखने तथा जल का संरक्षण करने संदेश देंगे. वहीं, ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को वनपट्टा मिलने की प्रक्रिया भी बताया जायेगी. बताया गया कि तिसरी प्रखंड के सुदूरवर्ती गांवों के जंगलों से पेड़ों की बेतहाशा कटाई हो रही है. इससे पर्यावरण पर खतरा मंडराने लगा है. जंगल के अस्तित्व पर संकट गहरा गया है. पेड़ों की कटाई के कारण क्षेत्र में जलस्तर काफी नीचे चला गया है. गांव के लोग जल का संरक्षण भी नहीं करते हैं. इससे जलसंकट गहराते जा रहा है. सवेरा फाउंडेशन के सदस्य लगातार ग्रामीण इलाकों में अलग-अलग तरीकों से लोगों को जागरूक करने का प्रयास कर रहे हैं. इसी कड़ी में जागरूकता रथ निकाला गया है. इस कार्य के लिए वन विभाग का भी सहयोग मिल रहा है. मौके पर तिसरी के मुखिया किशोरी साव, संस्था के जयराम प्रसाद, प्रभारी वनपाल अभिमित राज, अक्षय सिन्हा, गौतम कुमार सहित फाउंडेशन के कई सदस्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है