Giridih News: मिर्जागंज की पीड़ित महिलर को न्याय दिलाने का आश्वासन
Giridih News: अध्यक्ष राजकुमार साहु ने कहा कि आरोपी को इस तरह की हरकत नहीं करनी चाहिए थी. अगर दोनों पक्ष में आपसी विवाद था, तो उसे समाज के बीच ले जाना चाहिए था. किसी को जान से मारने का प्रयास किया जाना जघन्य अपराध है.
साहू समाज के बैनर तले बुधवार को मिर्जागंज में प्रखंड़ अध्यक्ष अशोक कुमार साव की अध्यक्षता में बैठक की गयी. बताया गया कि पिछले 4 अक्टूबर को गांव की रीता देवी, पति राजेश साव के साथ विकास साव, बड़कू साव एवं फागू साव आदि ने मारपीट की एवं गाली गलौज करने के साथ जिंदा जलाने का प्रयास किया. इसे लेकर पीड़िता रीता देवी ने जमुआ थाना में मामला दर्ज कराया था. इस मामले को गंभीर देखते हुए साहू समाज ने बैठक कर व पीड़िता से मिलकर उसे न्याय दिलाने का आश्वासन दिया. जमुआ विधानसभा स्तरीय अध्यक्ष राजकुमार साहु ने कहा कि आरोपी को इस तरह की हरकत नहीं करनी चाहिए थी. अगर दोनों पक्ष में आपसी विवाद था, तो उसे समाज के बीच ले जाना चाहिए था. किसी को जान से मारने का प्रयास किया जाना जघन्य अपराध है. समाज इसकी घोर निंदा करता है. साथ ही स्थानीय प्रशासन से मांग करता है कि इस कांड को अंजाम देनेवाले आरोपी पर कानूनी कार्रवाई किया जाये. मौके पर मिर्जागंज नगर अध्यक्ष रंजीत कुमार साहू, विजय कुमार साहू, सुरेश साहू, पवन साहू, पंकज कुमार साहू, सुबोध साहू आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
