Giridih News :न्यूनतम बिजली काटने की हुई है व्यवस्था : कनीय अभियंता
Giridih News :रामनवमी जुलूस को देखते हुए झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश के आलोक में न्यूनतम बिजली काटने की व्यवस्था की है.
By PRADEEP KUMAR |
April 5, 2025 11:41 PM
...
रामनवमी जुलूस को देखते हुए झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश के आलोक में न्यूनतम बिजली काटने की व्यवस्था की है. रामनवमी के अवसर पर गिरिडीह शहर में शनिवार की सुबह और शाम में अलग-अलग इलाकों से जुलूस निकाली जाती है. किसी भी अनहोनी से निपटने के लिए बिजली विभाग प्रत्येक वर्ष निकलने वाले जुलूस के दौरान बिजली काटने की व्यवस्था रहती है. इस बार भी बिजली काटने की व्यवस्था की गयी है. जेबीएनएल के कनीय अभियंता अमित कुमार ने बताया कि आम लोगों को परेशानी न हो, इसके लिए अलग-अलग फीडर में अलग-अलग समय पर बिजली कटौती की व्यवस्था की गयी है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के आलोक में न्यूनतम बिजली काटी जायेगी. रविवार को सुबह टाउन टू और टाउन फोर में चार बजे से आठ बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. फलस्वरूप टाउन टू के बड़ा चौक, स्टेशन रोड, बरवाडीह, कोलडीहा, धरियाडीह, आईसीआर रोड, बाभनटोली, राजेंद्र नगर, मुस्लिम बाजार, गद्दी मोहल्ला, शिव मोहल्ला, बुलाकी रोड, कुरैशी मोहल्ला, मछली मोहल्ला और टाउन फोर के पचंबा, कल्याणडीह, चकटांड़, गौशाला, कोयरीटोला आदि इलाके में बिजली गुल रहेगी. वहीं टाउन एक और टाउन तीन में चार बजे से सात बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. फलस्वरूप टाउन एक के मकतपुर, बरगंडा, अरगाघाट, बरमसिया, कर्बला रोड, राजपूत मोहल्ला, पावर हाउस आदि इलाके में चार बजे से सात बजे तक, वहीं टाउन थ्री में स्थित शास्त्रीनगर, भंडारीडीह, बिशनपुर, कृष्णापुरी, अल्कापुरी, मोहनपुर, बोड़ो आदि इलाके में चार से सात बजे तक बिजली नहीं रहेगी. ग्रामीण में कम इलाके में जुलूस निकलते हैं. यह देखते हुए ग्रामीण फीडर में आंशिक रूप से बिजली की कटौती करते हुए बिजली की आपूर्ति की जायेगी. वहीं रविवार की शाम में टाउन टू में शाम पांच बजे से रात दस बजे तक बिजली काटी जायेगी. टाउन एक, तीन और चार में आंशिक रूप से बिजली की कटौती की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है