Giridih News :बिना मुंडेर के कुएं में गिरने से वृद्ध की मौत

Giridih News :परसन ओपी के पूरेखकला गांव निवासी 70 वर्षीय महावीर यादव उर्फ महदू महतो की मौत रविवार रात खिजरसोता के एक बिना मुंडेर के कुएं में गिरने से हो गयी.

By PRADEEP KUMAR | March 24, 2025 10:33 PM

परसन ओपी के पूरेखकला गांव निवासी 70 वर्षीय महावीर यादव उर्फ महदू महतो की मौत रविवार रात खिजरसोता के एक बिना मुंडेर के कुएं में गिरने से हो गयी. वह प्रतिदिन की तरह पड़ोसी गांव से गाय-भैंस दुहकर लौट रहा था. वह खिजरसोता, सिंगारडीह, महुआटांड़ समेत अन्य गांवों में दूध दुहकर परिवार का भरण-पोषण करता था. रविवार की रात साइकिल से घर वापस लौटने के क्रम में वह रास्ता भटक गया. इसी दौरान वह कुएं में साइकिल सहित जा गिरा. उसके माथे में चोट लगी और मौत हो गयी. देर रात तक घर नहीं पहुंचने पर घरवालों ने उनकी खोजबीन की, लेकिन रात में कुछ पता नहीं चला. सुबह गांव की औरतों ने दूध दुहने का बर्तन कुएं में तैरते देखा तो हल्ला किया. हल्ला सुनकर गांव केलोग पहुंचे, सूचना पर मुखिया रामदेव यादव तथा आसपास के लोगों ने वहां पहुंचे और महावीर को कुएं से निकाला. इसके बाद पुलिस को सूचित किया गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया. परिवार वालों ने किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया गया है. ग्रामीण अशोक राम, नाथो राम, महेश राम, संजीत विश्वकर्मा, उमेश यादव, परवीन यादव, बहादुर यादव, शिवशंकर राम, रामलखन दास आदि मृतक के घर पहुंचे और शोक जताया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है