Giridih News: नाबालिग को भगाने वाला आरोपी छत्तीसगढ़ से गिरफ्तार
Giridih News: नाबालिग को लेकर भागने के आरोपी युवक शैलेंद्र यादव को बेंगाबाद पुलिस ने छत्तीसगढ़ से गिरफ्तार कर लिया. नाबालिग को मेडिकल जांच के बाद न्यायालय में पेशी के लिए गिरिडीह ले जाया गया, जबकि आरोपी युवक को गिरिडीह जेल भेज दिया गया.
बताया जाता है कि लुप्पी पंचायत के एक गांव की नाबालिग अपने परिजनों के साथ 17 जुलाई को धान रोपने के लिए खेत गयी थे. दोपहर में नाबालिग पानी लाने के लिए घर आयी, लेकिन फिर खेत नहीं गयी. परिजनों ने अपने स्तर से खोजबीन की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला. इधर, परिजन के मोबाइल पर धमकी भरे काॅल आने लगे. इसके बाद परिजनों की शिकायत पर बेंगाबाद थाना में मामला दर्ज कर पुलिस ने छानबीन में जुट गयी. मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस छत्तीसगढ़ पहुंची और दुर्ग जिले के चरौदा में छापेमारी करते हुए आरोपी युवक शैलेंद्र यादव को नाबालिग के साथ गिरफ्तार करने में सफल रही.
सोशल साइट पर जान पहचान के बाद हुआ था प्यार
पूछताछ में आरोपी युवक ने बताया दोनों की जान पहचान सोशल साइट पर हुई थी. इसके बाद दोनों के बीच नजदीकी बढ़ी मामला प्यार में बदल गया. इधर, दोनों ने एक दूसरे से मिलने का प्लान तैयार किया. मौका देख युवक उसके गांव पहुंच गया और नाबालिग से संपर्क किया. वह खेत से वापस अपने घर आयी और युवक के साथ फरार हो गई. युवक उसे लेकर अपने साथ छत्तीसगढ़ चला गया और वहीं रहने लगा. पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
