Giridih News: जबरन मकान को ध्वस्त कर घर बनाने का आरोप

Giridih News: जमीन पर कब्जा करने से जब महिला आरोपियों को मना करने गयी, तो सभी उस उपर टूट पड़े और लप्पड़ थप्पड़ से मारपीट की. साथ ही मेरे गले में पहनी हुई चांदी की सिकड़ी व चांदी का बाला आदि छीन लिया और कहा कि यहां से चुपचाप भाग जाओ, नहीं तो जमीन में गाड़ देंगे.

By MAYANK TIWARI | August 26, 2025 11:15 PM

थाना क्षेत्र के बाघमारा गांव की निवासी कौशल्या देवी, पति भोला साव ने जमुआ पुलिस को एक आवेदन देकर अपने पड़ोसी किशोरी साव, पिता अतवारी साव, जोधी साव, पिता बासु साव, मेघनी देवी, पति किशोरी साव. सागर साव, पिता किशोरी साव. पवन साव, पिता जोधी साव सत्यदेव साव, पिता जोधी साव, बासु साव, पिता स्व. शुकर साव. अतवारी साव, पिता स्व. शुकर साव आदि पर आरोप लगाते हुए कहा है कि ये सभी एकमत होकर हरवे हथियार से लैस होकर मेरे पूर्व में बने मकान को ध्वस्त कर अंदर मकान बना रहे थे. जब वह मना करने गयी, तो सभी उस उपर टूट पड़े और लप्पड़ थप्पड़ से मारपीट की. साथ ही मेरे गले में पहनी हुई चांदी की सिकड़ी व चांदी का बाला आदि छीन लिया और कहा कि यहां से चुपचाप भाग जाओ, नहीं तो जमीन में गाड़ देंगे.

जमीन पर कब्जा करने का आरोप

उपरोक्त लोग बहुत ही बदमाश तथा दबंग किस्म के हैं जो हमलोगों को कमजोर व असहाय पाकर मेरी जमीन पर जबरन कब्जा कर रहे हैं. पांच माह पूर्व भी वह इनलोगों के विरुद्ध आवेदन दे चुकी हैं. आरोपियों पर कार्रवाई नहीं होने से उन सभी का मनोबल बढ़ा हुआ है. मेरे घर में कोई भी पुरूष नहीं हैं. घर से में सिर्फ मैं और मेरी बहु रहती हैं. उन्होंने थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है