Giridih News: रंगदारी और मारपीट का आरोप, दोनों पक्षों पर एफआईआर दर्ज

Giridih News: नगर थाना की पुलिस ने रंगदारी और मारपीट मामले को लेकर दोनों पक्षों के आवेदन पर कार्रवाई करते हुए तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

By MAYANK TIWARI | April 15, 2025 12:15 AM

मामला गिरिडीह शहर के कुम्हरटोली और बाभंटोली मोहल्ले का है. पहला पक्ष कुम्हरटोली निवासी मनोज शर्मा ने आरोप लगाया है कि 10 अप्रैल की सुबह लगभग 9:15 बजे, कुनाल सिंह और संतु सिंह नामक दो व्यक्तियों ने उनसे 50,000 रुपये की रंगदारी मांगी. जब उन्होंने रुपये देने से इनकार किया, तो आरोपियों ने उनके साथ मारपीट की.

वृद्ध महिला को भी पीटा

पीड़ित ने बताया कि वह अपने पुराने घर की मरम्मत करवा रहे थे और उसी दौरान मकान की ऊपरी दीवार पर प्लास्टर का कार्य चल रहा था. आरोप है कि इसी बात को लेकर दोनों युवकों ने आपत्ति जतायी और पैसे की मांग करने लगे. मनोज शर्मा का यह भी कहना है कि मारपीट के दौरान उनकी वृद्ध मां को भी पीटा गया. दूसरी ओर.

दूसरे पक्ष ने लगाया आरोप- बिना पूछे बाउंड्रीवाल पर कराया प्लास्टर

दूसरे पक्ष से बाभंटोली निवासी विद्या भूषण ने आरोप लगाया है कि बिना पूछे मनोज शर्मा के द्वारा उनके बाउंड्री वॉल पर प्लास्टर करवा दिया गया. जब इसका विरोध किया गया तो आरोपियों ने गाली-गलौज और मारपीट शुरू कर दी. उन्होंने यह भी कहा कि पूर्व में भी उनके साथ जमीन विवाद को लेकर रंगदारी की मांग की जा चुकी है.

क्या कहते हैं नगर थाना प्रभारी

नगर थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद ने बताया कि मामले को लेकर दोनों पक्षों से आवेदन प्राप्त हुआ है और दोनों ही पक्षों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत जांच शुरू कर दी है और विधिसम्मत कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है