Giridih News :दो साल से फरार साइबर आरोपी धराया, गया जेल

Giridih News :दो साल से फरार साइबर क्राइम के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया. मामला थाना के कांड संख्या 172/23 से संबंधित है.

By PRADEEP KUMAR | March 20, 2025 11:19 PM

दो साल से फरार साइबर क्राइम के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया. मामला थाना के कांड संख्या 172/23 से संबंधित है. बताया जाता है कि भलकुदर पंचायत के नैयाडाबर गांव निवासी लक्ष्मण मंडल के विरुद्ध बेंगाबाद थाना में साइबर क्राइम का मामला दर्ज था. उस पर फर्जी बैंक अधिकारी बनकर बैंक ग्राहकों के खाते से राशि निकालने का आरोप था. मामला दर्ज होने के बाद से वह फरार था. वरीय पुलिस अधिकारियों को जानकारी मिली कि नैयाडाबर के जंगल में साइबर अपराधी अपराध की योजना बना रहे हैं. जानकारी मिलने के बाद बुधवार की शाम को साइबर डीएसपी आबिद खान और थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में छापेमारी टीम गठित की गयी. टीम नैयाडाबर गांव पहुंची और मोबाइल लोकेशन के आधार पर छापेमारी करते हुए फरार अभियुक्त लक्ष्मण मंडल को गिरफ्तार करने में सफल रही. बुधवार को गिरफ्तार अभियुक्त को जेल भेज दिया गया. थाना प्रभारी ने बताया कि दोउसने पूछताछ में कई खुलासे किये हैं. इसके आधार पर पुलिस टीम अन्य साइबर अपराधियों की धर पकड़ में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है