Giridih News :सरिया में कचरे के ढेर में फेंका मिला आधार कार्ड, पुलिस को किया सुपुर्द

Giridih News :सरिया बाजार स्थित काला रोड के गली नंबर 2 के समीप बुधवार की देर शाम काफी संख्या में सड़क किनारे कचरे के ढेर में आधार कार्ड फेंका हुआ मिला. यह सब कार्ड डाक विभाग को संबंधित व्यक्तियों को डिलिवरी करनी थी. डाक विभाग की लापरवाही से लोगों में भारी रोष है.

By PRADEEP KUMAR | March 21, 2025 12:04 AM

सरिया बाजार स्थित काला रोड के गली नंबर 2 के समीप बुधवार की देर शाम काफी संख्या में सड़क किनारे कचरे के ढेर में आधार कार्ड फेंका हुआ मिला. यह सब कार्ड डाक विभाग को संबंधित व्यक्तियों को डिलिवरी करनी थी. डाक विभाग की लापरवाही से लोगों में भारी रोष है.

क्या है मामला

बुधवार शाम काला रोड के गली नंबर दो में कचरे के ढेर में आधार कार्ड के पड़े होने की सूचना स्थानीय लोगों को मिली. वहां के कुछ बच्चे कचरे के ढेर से कुछ आधार कार्ड चुनकर खेल रहे थे. इसी बीच उन बच्चों के हाथों में आधार कार्ड देखकर पूछताछ की. बच्चों ने कचरे के ढेर की तरफ इशारा कर वहां पड़े सैकड़ों आधार कार्ड तथा अन्य दस्तावेज को दिखाए. 60 आधार कार्ड को सरिया थाना को सुपुर्द किया. वहीं अन्य आधार कार्ड के कचरे के देर में पड़े होने की सूचना भी थाना को दी. यूआइडी विभाग के द्वारा पोस्ट ऑफिस के माध्यम से लाभुकों के घरों में आधार कार्ड की प्रति भेजी जाती है. सूचना मिलने पर डाक विभाग के कर्मी वहां पहुंच कर फेंके हुए आधार कार्डों को जब्त किया.

सरियावासियों में ऊबाल

सरिया क्षेत्र में पहली बार कहीं कचरे की ढेर पर आधार कार्ड सहित अन्य डॉक्यूमेंटरी कार्ड फेंके हुए मिले.

नागरिकों का कहना है कि डाक विभाग के कर्मी आम लोगों के घरों पर उक्त आधार कार्ड की डिलीवरी ना कर सड़क किनारे मौका देख कर फेंक कर निकलने में ही बेहतर समझे होंगे. लोगों की माने तो लगभग 400 से 500 की संख्या में आधार कार्ड तथा डाक संबंधित अन्य पत्र कचरे के ढेर में पड़े थे. अधिकतर आधारकार्ड पर सरिया प्रखंड क्षेत्र के अमनारी, परसिया, घुठिया पेसरा आदि क्षेत्र का कई लोगों का पता अंकित था जिसमें बच्चों से लेकर बड़े बुजुर्ग के भी आधार कार्ड शामिल थे. वहीं इसे लेकर लोगों ने कहा कि आज की तिथि में आधार कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज बन गया है. जिन व्यक्तियों के आधार कार्ड नहीं बने हैं या उसमें संशोधन करने की जरूरत है इसके लिए उन्हें संबंधित कार्यालय में महिनों इंतजार करना पड़ता है. यदि आधार कार्ड किसी गलत व्यक्ति के हाथ में चला जाता है तो उसका कई ढंग से दुरुपयोग कर लोगों को आर्थिक नुकसान भी पहुंचाया जा सकता है.

रात आठ बजे पहुंचे डाककर्मी

जानकारी मिलने पर बुधवार की रात लगभग आठ बजे डाक विभाग के अधिकारी व कर्मी आए. कचरे के ढेर में पड़े सभी आधार कार्ड व डाक विभाग के अन्य प्रपत्रों को जब्त किया. सभी कार्ड में सरिया क्षेत्र के ही लोगों का पता अंकित था. इसलिए, इसकी उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए और दोषी कर्मियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.

कोट

सरिया उप डाकघर के पोस्ट मास्टर चंदन कुमार ने बताया कि संबंधित डाककर्मी द्वारा वितरण के लिए ले जाया जा रहा दस्तावेज का थैला रास्ते में कहीं गिर गया होगा. इसकी जांच पड़ताल कर कार्रवाई की जायेगी.I

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है