Giridih News :सड़क हादसे में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत

Giridih News :सरिया-बिरनी. बिरनी प्रखंड की शाखाबारा पंचायत के कल्याणपुर निवासी महेश वर्मा के पुत्र कृष्णा कुमार वर्मा (20) का निधन गत शनिवार की देर शाम रांची में हो गया था. वह रांची के एक निजी अस्पताल में इलाजरत था. रविवार की शाम लगभग पांच बजे मृतक युवक का शव एंबुलेंस से घर लाया गया.

By PRADEEP KUMAR | March 16, 2025 11:50 PM

शव पहुंचा गांव, पसरा मातम

सरिया-बिरनी. बिरनी प्रखंड की शाखाबारा पंचायत के कल्याणपुर निवासी महेश वर्मा के पुत्र कृष्णा कुमार वर्मा (20) का निधन गत शनिवार की देर शाम रांची में हो गया था. वह रांची के एक निजी अस्पताल में इलाजरत था. रविवार की शाम लगभग पांच बजे मृतक युवक का शव एंबुलेंस से घर लाया गया. शव के आते ही ग्रामीणों की भारी भीड़ वहां उमड़ पड़ी.

सड़क हादसे में 13 को हुआ था घायल

बताया जाता है कि युवक बीते 13 फरवरी की शाम लगभग सात बजे सरिया से अपने घर लौट रहा था. इसी बीच बागोडीह के टोला कोल्हरिया के पास एक अज्ञात वाहन पीछे से जोरदार टक्कर मारते हुए फरार हो गया. इसमें युवक के सिर में गंभीर चोट लगी थी. स्थानीय लोगों के सहयोग से परिजन इलाज के लिए उसे धनबाद ले गये. वहां घायल युवक की स्थिति बिगड़ती देख परिजन बेहतर इलाज के लिए रांची के एक निजी अस्पताल ले गये. पोस्टमार्टम के बाद शव रविवार की शाम घर लाया गया. शव आने की खबर मिलते ही भाजपा नेता रामकृष्ण वर्मा, दिनेश यादव, अशोक वर्मा, चुरामन राय, चुरामन प्रसाद वर्मा, लालू यादव, त्रिभुवन महतो समेत कई लोगों ने मृतक के घर पहुंचकर शोक जताया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है