Giridih News :सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत

Giridih News :बगोदर थाना क्षेत्र के जीटी रोड अटका के कोलहरिया मोड़ के समीप शनिवार की देर रात हुई सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान मुन्ना मंडल (37) के रूप में की गयी है.

By PRADEEP KUMAR | March 30, 2025 10:33 PM

जीटी रोड अटका के कोलहरिया मोड़ के समीप घटी घटना

बगोदर थाना क्षेत्र के जीटी रोड अटका के कोलहरिया मोड़ के समीप शनिवार की देर रात हुई सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान मुन्ना मंडल (37) के रूप में की गयी है. बताया जाता है कि अटका के मुन्ना मंडल अटका लक्षीबागी के समीप से पैदल अपने घर जा रहा था. तभी बगोदर से बरकट्ठा की ओर से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने उक्त युवक को अपनी चपेट में ले लिया. इससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे इलाज को बगोदर ट्रामा सेंटर लाया गया. वहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे रांची ले जाया गया, यहां इलाज के दौरान उसकी मौत रविवार को हो गयी. बता दें कि युवक शादीशुदा था. घटना की सूचना परिजनों को मिलते हीउनका रो रोकर बुरा हाल है. इधर रांची से शव अटका लाये जाने की प्रक्रिया की जा रही थी.

फतेहपुर के पास हुई दुर्घटना में युवक घायल

फतेहपुर-भेलवाघाटी मुख्य मार्ग पर देवरी थाना क्षेत्र के फतेहपुर के पास हुई सड़क दुर्घटना में युवक तबारक अंसारी (35 वर्ष) घायल हो गया. उसे उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवरी में भर्ती करवाया गया. प्राथमिक इलाज के बाद उसे उसे गिरिडीह रेफर कर दिया गया. जानकारी के मुताबिक चिहरा थाना क्षेत्र के पोस्टमारा गांव निवासी तबारक अंसारी खरीदारी के लिए चतरो बाजार जा रहा था. इसी क्रम में फतेहपुर के पास बाइक से गिरकर वह घायल हो गया.युवक के चेहरे पर गंभीर चोट आयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है