Giridih News :वाहन की चपेट में आने से युवक की मौत

Giridih News :बगोदर थाना क्षेत्र के जीटी रोड सिक्सलेन पर डोरियो के समीप हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गयी. घटना शनिवार की है. मृतक गुलाम हसन (40) चितरोनी जिला रामपुर यूपी का रहने वाला बताया जाता है.

By PRADEEP KUMAR | March 17, 2025 12:01 AM

बगोदर थाना क्षेत्र के जीटी रोड सिक्सलेन पर डोरियो के समीप हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गयी. घटना शनिवार की है. मृतक गुलाम हसन (40) चितरोनी जिला रामपुर यूपी का रहने वाला बताया जाता है. ताया जाता है कि मृतक बगोदर इलाके के गांव में दरी और चादर बेचने के लिए फेरी लगाता था. बगोदर से डुमरी की ओर वह अपनी बाइक से जा रहा था. डोरियो के समीप एक वाहन की चपेट में आ गया. इससे मौके पर उसकी मौत हो गयी. इधर, स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना बगोदर पुलिस को दी. पुलिस ने युवक को लेकर बगोदर ट्रामा सेंटर पहुंची, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम करवाया. मृतक के अन्य साथी घटना की जानकारी होने पर ट्रामा सेंटर पहुंचे. एक साथी ने बताया कि घटना की जानकारी मोबाइल से मिली. मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है