Giridih News :महथासार में ट्रेन से कटकर युवक की मौत

Giridih News :घोड़थंभा ओपी क्षेत्र के महथासार रेलवे लाइन में देर रात एक दर्दनाक हादसे में 42 वर्षीय व्यक्ति की मौत बीते रविवार की देर रात ट्रेन से कटकर गयी. मृतक की पहचान घोड़थंभा ओपी क्षेत्र के विशेश्वर राय के रूप में की गयी है.

By PRADEEP KUMAR | September 8, 2025 11:50 PM

घोड़थंभा ओपी क्षेत्र के महथासार रेलवे लाइन में देर रात एक दर्दनाक हादसे में 42 वर्षीय व्यक्ति की मौत बीते रविवार की देर रात ट्रेन से कटकर गयी. मृतक की पहचान घोड़थंभा ओपी क्षेत्र के विशेश्वर राय के रूप में की गयी है. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय ओपी पुलिस मौके पर पहुंची और सोमवार की सुबह शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. ग्रामीणों के अनुसार घटना देर रात उस समय हुई जब मृतक रेलवे ट्रैक के समीप किसी कारण से पहुंचा हुआ था. अंधेरे व तेज रफ्तार ट्रेन के कारण वह हादसे का शिकार हो गया. मृतक के पिता नागेश्वर राय सहित अन्य परिजनों ने पुलिस को दिये बयान में घटना को पूरी तरह से दुर्घटना बताया है. उनका कहना है कि विश्वेश्वर देर रात कहीं से लौट रहा था.

लाइन पार करने के दौरान हुआ हादसा

इसी दौरान रेलवे ट्रैक पार करते समय यह हादसा हुआ. घटना की पुष्टि करते हुए ओपी प्रभारी धर्मेंद्र अग्रवाल सहित अन्य पुलिस अधिकारियों ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला ट्रेन से कटने का प्रतीत हो रहा है. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट रूप से कहा जा सकेगा कि यह हादसा कैसे हुआ. इधर हादसे के बाद मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है. परिजन और ग्रामीण शोक में डूबे हैं. स्थानीय लोगों ने शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है और प्रशासन से आर्थिक सहायता की मांग की है. मृतक के तीन बेटे और एक बेटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है