Giridih News :बेंगाबाद में डांडिया नाइट में महिला ने मचाया धमाल

Giridih News :बेंगाबाद के पुराने पंचायत भवन में रविवार की रात भव्य डांडिया नाइट का आयोजन किया गया. माहुरी वैश्य महिला समिति द्वारा आयोजित डांडिया नाइट में गरबा की धूम रही.

By PRADEEP KUMAR | September 22, 2025 9:24 PM

रविवार की देर रात तक चले कार्यक्रम में महिलाओं और बच्चों ने गरबा का आनंद उठाया. गीत-संगीत की धुन पर महिलाएं व बच्चों ने धमाल मचाया. मुख्य अतिथि केंद्रीय महिला समिति की अध्यक्ष प्रतिमा सेठ और पूर्व मुखिया अजय गुप्ता थे. प्रतिमा ने कहा महालया की रात आयोजित कार्यक्रम काफी शानदार रहा. लोगों ने एक दूसरे के साथ मिलकर गरबा खेला. इस तरह के आयोजन से लोगों का मिलना जुलना होता है, जिससे सामाजिक सौहार्द बढ़ता है. अजय ने भी आयोजन की सराहना की. मौके पर पूर्णिमा गुप्ता, प्रीति भदानी, सीमा गुप्ता, ज्योति गुप्ता, पूनम भदानी, ज्योति देवी, शिखा देवी, पूनम रानी सहित कई अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है