Crime News :सरिया थाना के समीप से वृद्ध से 48 हजार रुपये लूट कर भागा उचक्का

Crime News :सरिया थाना से महज 100 मीटर की दूरी पर बैंक से पैसा निकाल कर घर जा रहे 80 वर्षीय बुजुर्ग से एक उचक्के ने 48 हजार रुपये लूट लिये.

By PRADEEP KUMAR | April 11, 2025 11:39 PM

सरिया थाना से महज 100 मीटर की दूरी पर बैंक से पैसा निकाल कर घर जा रहे 80 वर्षीय बुजुर्ग से एक उचक्के ने 48 हजार रुपये लूट लिये. घटना शुक्रवार की दोपहर करीब एक बजे की है. घटना के बाद भुक्तभोगी सरिया थाना क्षेत्र के लुतियानो गांव निवासी रूपलाल महतो ने सरिया थाना में आवेदन दिया है. आवेदन में कहा है कि शुक्रवार को बैंक ऑफ इंडिया की सरिया शाखा से 48 हजार रुपये की निकासी की. रुपये थैले में रखकर अपने घर के लिए निकला. इसी बीच सरिया थाना के समीप दयाल भवन के पास अपनी साइकिल लेने के लिए रुका, लेकिन दुकान बंद रहने के कारण वहीं सामने बेंच पर बैठ गया. इसी बीच पूर्व से घात लगाये एक युवक ने उनका रुपये भरा थैला झपट कर भागने लगा. उन्होंने हो-हल्ला किया. तब तक युवक सड़क के किनारे स्टॉर्ट कर खड़ी अपनी बाइक पर बैठ कर भाग निकला. इस संबंध में थाना प्रभारी आलोक कुमार सिंह ने बताया कि वह किसी मामले के सिलसिले में हाईकोर्ट रांची पहुंचे हुए हैं. इसलिए अभी उन्हें इस घटना की जानकारी नहीं मिली है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है