Giridih News :तिरला में जमीन विवाद सुलझाने को लेकर हुई बैठक
Giridih News :बगोदर प्रखंड के तिरला काली मंदिर परिसर में ग्रामीणों की बैठक हुई. अध्यक्षता मुखिया सरिता साव ने की. इसमें रामनवमी को शांतिपूर्वक मनाने पर चर्चा हुई.
बगोदर प्रखंड के तिरला काली मंदिर परिसर में ग्रामीणों की बैठक हुई. अध्यक्षता मुखिया सरिता साव ने की. इसमें रामनवमी को शांतिपूर्वक मनाने पर चर्चा हुई. मुखिया ने कहा कि गांव के छह ब्राह्मण परिवार ने समाज के लोगों पर सामाजिक बहिष्कार का जो आरोप लगाया गया है, वह बेबुनियाद है. उन्होंने यह भी कहा कि गांव में जिस स्थान पर चैती काली पूजा हो रही है, उस जमीन को उनके पूर्वजों ने दी है. लेकिन, आज छह ब्राह्मण परिवार जमीन का अतिक्रमण करने का प्रयास कर रहे हैं. कहा कि कल भी हमलोग ब्राह्मण समाज को सम्मान देते आये हैं और आगे भी देंगे. लेकिन, ब्राह्मण परिवार के सदस्य गांव व समाज को बदनाम करने की कोशिश करेंगे, तो उसका विरोध किया जायेगा. मौके पर शिवनारायण महतो, चेतलाल महतो, गुजर महतो, थानू महतो, नेमधारी महतो, विजय पांडेय, महेंद्र साव, नागेश्वर रविदास, महेश कां दु, कोलेश्वर तुरी, छोटू राम, अर्जुन स्वर्णकार, इंदिया देवी, रुकवा देवी, पार्वती देवी, मधु देवी, सुनीता देवी आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
