Giridih News :पीएचसी सरिया में स्वास्थ्य मेले का आयोजन

Giridih News :पीएचसी सरिया परिसर में रविवार को स्वास्थ्य मेला आयोजित किया गया. उद्घाटन प्रखंड प्रमुख प्रीति कुमारी, जिप सदस्य अनूप कुमार पांडेय, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विनय कुमार सहित अन्य जनप्रतिनिधियों एवं चिकित्सकों ने संयुक्त रूप से किया.

By PRADEEP KUMAR | January 11, 2026 10:44 PM

मौके पर निःशुल्क स्वास्थ्य जांच की सुविधा उपलब्ध करायी गयी तथा आम लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी दी गयी. मेले में महिला एवं बाल स्वास्थ्य, सामान्य रोग जांच, आयुष विभाग, होम्योपैथी, योग परामर्श तथा स्वास्थ्य जागरूकता से संबंधित स्टॉल लगाये गये थे. चिकित्सकों ने लोगों को नियमित स्वास्थ्य जांच, संतुलित आहार एवं स्वच्छता के प्रति जागरूक किया. वक्ताओं ने कहा कि ऐसे स्वास्थ्य मेलों के आयोजन से ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के लोगों को एक ही स्थान पर बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलती हैं.

बड़ी संख्या में पहुंचे लोग, सेवा का उठाया लाभ

मेले में बड़ी तादाद में स्थानीय लोग पहुंचे और स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया. मौके पर मुख्य रूप से संतोष जैन, बबलू मंडल, सांसद प्रतिनिधि विनोद यादव, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विनय कुमार, डॉ सुरेश कुमार, डॉ यूनुस अंसारी, डॉ अनुराधा, डॉ ललन कुमार, डॉ केसर अंसारी, डॉ शिल्पा, योग प्रशिक्षक दीपू कुमार बर्णवाल, रेणु कुमारी, स्मृति प्रिया, रवि, अमर कुमार वर्मा, संतोष कुमार, राहुल कुमार आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है