Giridih News :युवा दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन
Giridih News :स्वामी विवेकानंद की जयंती पर गिरिडीह व बगोदर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इसमें कई लोगों ने रक्तदान किया
युवा दिवस के अवसर पर सोमवार को रेड क्रॉस गिरिडीह ने कार्बन रिसोर्सेस फैक्ट्री और ब्लड बैंक गिरिडीह में रक्तदान शिविर का आयोजन किया. इस दौरान फैक्ट्री में 52 यूनिट रक्त का संग्रह किया गया, जबकि ब्लड बैंक गिरिडीह में आठ यूनिट रक्त का संग्रह किया गया.
आरके बीएड कॉलेज में लगा रक्तदान शिविर
रामकृष्ण विवेकानंद कॉलेज ऑफ एजुकेशन बगोदर में राष्ट्रीय युवा दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. आयोजन एनएसएस के पदाधिकारी प्रशांत कुमार कुंदन के नेतृत्व में हुआ. शुरुआत एनएसएस (एक) के पदाधिकारी प्रशांत कुमार कुंदन व कॉलेज के सचिव शैलेंद्र कुमार मालव ने किया. वक्ताओं ने कहा कि रक्तदान महादान है. क्योंकि, एक यूनिट रक्त कई लोगों की जान बचा सकता है. इससे स्वास्थ्य पर कोई प्रतिकूल असर नहीं पड़ता है. कार्यक्रम में कॉलेज के शिक्षक-विद्यार्थी व शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज के लोग शामिल थे. कार्यक्रम में कॉलेज के प्राचार्य डॉ अरुण दुबे, विभागाध्यक्ष डॉ जगदीश मेहता, वाइस प्रिंसिपल डॉ संजय कुमार सुमन, विक्रमादित्य सिन्हा, रवि कुमार, श्रीकांत पांडेय, गणेश पांडेय, सौरव कुमार,अब्दुल कुद्दूस, योगेंद्र कुमार, संदीप मंडल, अभिषेक सिंह, अशोक कुमार, विकास कुमार, राजेश कुमार, अभय यादव, प्रियांशु राणा, अजय कुमार, आनंद कुमार आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
