Giridih News :जमुआ में जेवर और नकदी लूटकर किया बीएलओ का अपहरण
Giridih News :जमुआ थाना क्षेत्र के चित्तरडीह नारोबाद गांव में बुधवार की देर रात दो लाेगों ने जेवर और नकदी लूटने के बाद महिला बीएलओ का अपहरण कर लिया. अपहृत बीएलओ की सास ने जमुआ थाना पुलिस से इस बाबत शिकायत की है.
इसमें खरीकवाटांड़ के जब्बार अंसारी, धरचांची के सब्बा अंसारी व डुमरडीहा के सरताज शेख को आरोपित किया है. सास कोरेसा बीबी पति मो सलीम ने पुलिस से शिकायत में कहा है कि 14 जनवरी की देर रात करीब एक बजे वह अपनी बहू बीएलओ शबनम परवीन (23 वर्ष) व छोटी पोती के साथ खपरैल के पुराने मकान में सो रही थी. वह वाशरूम जाने के लिए उठी, तो घर के अंदर से सामान गिरने की आवाज हुई. जब देखा, तो खरीकवाटांड़ निवासी जब्बार अंसारी और धरचांची निवासी सब्बा अंसारी उसकी बहू का मुंह दबा व हाथ-पैर पकड़कर घसीट रहे थे. शोर मचाने पर डुमरडीहा निवासी सरताज शेख वहां आया और कोरेसा बीबी के सिर पर जोरदार वार कर दिया.
जान से मारने की धमकी दी
इससे वह वहीं गिर पड़ी. आरोप है कि बदमाशों ने महिला के गले पर चाकू सटाकर जान से मारने की धमकी दी और अलमारी तोड़कर दो जोड़ी चांदी की पायल, एक चांदी का चंद्रहार, एक चांदी का लॉकेट तथा 20 हजार रुपये नकद लूट लिये. जमुआ थाना प्रभारी विभूति देव ने कहा कि आवेदन मिला है. पदाधिकारी को जांच करने का आदेश दिया गया है. रिपोर्ट आने के बाद विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
