पारसनाथ में नक्सलियों का बंकर ध्वस्त, नक्सली साहित्य, वर्दी समेत कई सामान बरामद

सीआरपीएफ-पुलिस के ज्वाइंट ऑपरेशन में मिली कामयाबी भाकपा माओवादी के नेताओं की बैठक की सूचना पर हुई कार्यवाई गिरिडीह : नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के खिलाफ गिरिडीह पुलिस और सीआरपीएफ को अहम सफलता हाथ लगी है. टीम ने पारसनाथ में छापामारी कर नक्सलियों के एक बंकर को ध्वस्त कर दिया है. बंकर से भोजन का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 29, 2017 11:08 PM

सीआरपीएफ-पुलिस के ज्वाइंट ऑपरेशन में मिली कामयाबी

भाकपा माओवादी के नेताओं की बैठक की सूचना पर हुई कार्यवाई

गिरिडीह : नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के खिलाफ गिरिडीह पुलिस और सीआरपीएफ को अहम सफलता हाथ लगी है. टीम ने पारसनाथ में छापामारी कर नक्सलियों के एक बंकर को ध्वस्त कर दिया है. बंकर से भोजन का सामान, वर्दी, नक्सली साहित्य समेत कई सामान बरामद किया गया है. बताया जाता है कि नक्सलियों की खोज में एसपी अखिलेश बी वारियर के निर्देश पर गिरिडीह पुलिस और सीआरपीएफ 154 बटालियन की टीम पारसनाथ के इलाके में छापामारी अभियान चला रही थी.

एसपी वारियर को सूचना मिली थी की पारसनाथ में नक्सली संगठन भाकपा माओवादी की अति महत्वपूर्ण बैठक होने वाली है जिसमें झारखंड के अलावा छत्तीसगढ़, बिहार, पश्चिम बंगाल समेत कई प्रदेश से नक्सली नेताओं के जमावड़ा लगने वाला है.

इसी सूचना पर चलाये गये अभियान के दौरान डुमरी एसडीपीओ अरविन्द कुमार विंहा और सीआरपीएफ के पदाधिकारी बुधवार की देर शाम को जब पहाड़ के ऊपर पहुंचे तो एक स्थान पर अस्थायी बंकर मिला. बंकर में भारी मात्रा में भोज्य पदार्थ था जिसे देखकर लग रहा था कि इसी स्थान पर नक्सली संगठन भाकपा माओवादी का दस्ता मीटिंग करनेवाला था. छापामार दल ने बंकर में मिले कई सामानों को नष्ट भी कर दिया.

इस सफलता की पुष्टि एसपी ने की है. एसपी वारियर ने कहा है कि सूचना मिली थी की पारसनाथ में जल्द ही नक्सली संगठन के नेताओ की बैठक होने वाली है जिसकी तैयारी की गयी है. इसी सूचना पर छापामारी अभियान चलाया गया और बंकर को ध्वस्त किया गया.