बड़कागांव से TPC का एक सदस्य पिस्टल के साथ गिरफ्तार, गया जेल

बड़कागांव : सैन्य बल एवं एसएसबी कंपनी के संयुक्त छापामारी अभियान के दौरान उरीमारी थाना क्षेत्र के लुरंगा जंगल से टीपीसी उग्रवादी संगठन के सदस्य वीरेंद्र गंझू 23 वर्ष पिता अघन गंझू ग्राम खपिया, थाना गिद्दी को बीती रात गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार टीपीसी सदस्य से दो जिंदा कारतूस सहित एक पिस्टल भी बरामद किया […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 18, 2017 8:03 PM

बड़कागांव : सैन्य बल एवं एसएसबी कंपनी के संयुक्त छापामारी अभियान के दौरान उरीमारी थाना क्षेत्र के लुरंगा जंगल से टीपीसी उग्रवादी संगठन के सदस्य वीरेंद्र गंझू 23 वर्ष पिता अघन गंझू ग्राम खपिया, थाना गिद्दी को बीती रात गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार टीपीसी सदस्य से दो जिंदा कारतूस सहित एक पिस्टल भी बरामद किया गया.

इस संबंध में आज बड़कागांव थाना परिसर में एसडीपीओ कृष्ण कुमार महतो ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि वीरेंद्र गंझू एरिया कमांडर धर्मेंद्र के दस्ता में शामिल होकर विगत वर्षों से काम कर रहा था. धर्मेंद्र को जेल जाने के बाद क्षेत्र में सक्रिय होकर एरिया कमांडर सोरेन के साथ काम कर रहा है.

इसका संपर्क बुंडू क्षेत्र के सब जोनल कमांडर सागर जी से भी है. श्री महतो ने बताया कि जप्त पिस्टल एरिया कमांडर धर्मेंद्र ने वीरेंद्र को दिया था. इस पिस्टल से क्षेत्र में दहशत फैलाने एवं लेवी वसूली का काम करता था.

एसडीपीओ ने आगे बताया कि सैन्य बल एवं एसएसबी कंपनी के नेतृत्व में उग्रवादियों के विरुद्ध छापामारी की जा रही थी इसी दौरान वीरेंद्र को जंगल से गिरफ्तार किया गया. छापामारी अभियान में एसडीपीओ श्री महतो के अलावा एसएसबी के कमांडेड सुविंद्र अंबावत, इंस्पेक्टर बृजमोहन सिंह, उरीमारी थाना प्रभारी परमानंद कुमार मेहरा, सहित सैन्य बल एवं एसएसबी कंपनी के जवान शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version