Giridih News :प्रशिक्षण में 91 सदस्यों को होना था शामिल, छह ही थे उपस्थित
Giridih News :देवरी की पंचायतों में गठित स्थायी समितियों को सशक्त बनाने के लिए देवरी प्रखंड मुख्यालय स्थित सभाकक्ष में चल रहे प्रशिक्षण में प्रशिक्षुओं की कम उपस्थिति पर सवाल उठने लगा है.
खानापूर्ति. कार्यक्रम में कम उपस्थिति पर प्रशिक्षण के औचित्य पर खड़ा हो रहा सवाल
13 पंचायतों के मुखिया को सूचित करने का दावा
देवरी की पंचायतों में गठित स्थायी समितियों को सशक्त बनाने के लिए देवरी प्रखंड मुख्यालय स्थित सभाकक्ष में चल रहे प्रशिक्षण में प्रशिक्षुओं की कम उपस्थिति पर सवाल उठने लगा है. जानकारी के मुताबिक प्रशिक्षण प्रखंड की खटौरी, जमखोखरो, चिकनाडीह, मानिकबाद, बैरिया, सलयडीह उर्फ खोरोडीह, बरवाबाद, मारुडीह, असको, हरला व सिकरुडीह पंचायतों में गठित विभिन्न स्थायी समितियों के सदस्यों को दायित्व का बोध कराया जा रहा है.
जानकारी के अभाव में उपस्थिति कम
जानकारी के अभाव में इन पंचायतों के अधिकांश सदस्य उपस्थित नहीं हो पा रहे हैं. प्रशिक्षण के दूसरे दिन गुरुवार की दोपहर एक बजे तक प्रशिक्षक दशरथ रविदास व रागिनी सिन्हा के अलावे छह प्रशिक्षु ही उपस्थित थे. प्रशिक्षुओं में असको पंचायत के वार्ड सदस्य लालजीत, सलयडीह उर्फ खोरोडीह के परमेश्वर साहू, तिलकडीह के वीरेंद्र प्रसाद सिंह व नकुल हांसदा, घसकरीडीह की सबीना टुडू ही उपस्थित थे. कुल 91 सदस्यों को उपस्थित होना था. स्थायी समिति के सदस्यों की उपस्थिति नगण्य रहने पर एवं आवश्यक सुविधा नहीं मिलने पर लोगों के नाराजगी जताने के बाद मुख्यालय में उपस्थित ग्रामीणों को प्रशिक्षण हॉल में प्रशिक्षण का वीडियो क्लिप बनाकर खानापूर्ति कर दी गयी.
दूसरे दिन भी व्यवस्था में थी कमी
बीपीओआरओ राधेश्याम राणा ने बताया कि प्रशिक्षण को लेकर सभी 13 पंचायतों के मुखिया को सूचना दे दी गयी थी. प्रशिक्षण में प्रशिक्षुओं के लिए भोजन, पानी आदि की व्यवस्था का जिम्मा एसके पटौदिया एंड एसोसिएट एलएलपी को दिया गया था. कार्यक्रम के दूसरे दिन गुरुवार के एक बजे तक किसी प्रकार की व्यवस्था नहीं की जा सकी थी. कहा कि समितियों के अधिकांश सदस्यों के अनुपस्थित रहने एवं आवश्यक सुविधा नहीं मिलने के मामले में विभागीय अधिकारियों को अवगत करवाया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
