Giridih News :65 आरोग्य दूतों को मिला सम्मान

Giridih News :समाहरणालय सभागार में वित्तीय वर्ष 2024-25 के विद्यालय स्वास्थ्य व कल्याण कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को स्वास्थ्य आरोग्य दूत का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.

By PRADEEP KUMAR | March 21, 2025 11:17 PM

समाहरणालय सभागार में वित्तीय वर्ष 2024-25 के विद्यालय स्वास्थ्य व कल्याण कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को स्वास्थ्य आरोग्य दूत का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने कार्यक्रम शुभारंभ किया. इसके बाद डीसी ने 65 आरोग्य दूतों को प्रशस्ति पत्र व शील्ड देकर सम्मानित किया. इसमें किशोरावस्था में बच्चों के सामने आने वाली चुनौतियां के समाधान में शिक्षक की भूमिका, बाल विवाह की रोकथाम, बच्चों को जंकफूड व रैपर युक्त फूड के बजाय घर पर बने संतुलित भोजन लेने के लिए जागरूक करने में शिक्षकों की भूमिका के जरिए बच्चों में आ रहे सकारात्मक बदलाव पर चर्चा की गयी. डीसी कहा कि आज का यह कार्यक्रम सभी बेहतर कार्य करने वाले आरोग्य दूतों के सम्मान के लिए है. कहा कि हमारा प्रयास है कि सभी 3158 सरकारी विद्यालयों में इस कार्यक्रम का सफलतापूर्वक संचालन किया जाये. सभी आरोग्य दूत अपने कार्यों का निर्वहन ईमानदारी पूर्वक करें. इस दौरान जिला समाज कल्याण पदाधिकारी स्नेह कश्यप, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी अंजना भारती, जिला शिक्षा पदाधिकारी वसीम अहमद आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है