Giridih News: फोरलेन का अतिक्रमण करने वाले 45 दुकानों पर अब गिरेगी गाज

Giridih News: 24 दुकानों को तोड़कर फोरलेन को अतिक्रमण मुक्त कराने के बाद प्रशासन ने अन्य 45 दुकानों को चिन्हित करने की कार्रवाई शुरू कर दी है. बता दें कि गिरिडीह टावर चौक से लेकर कल्याणडीह तक फोरलेन का निर्माण किया जा रहा है.

By MAYANK TIWARI | October 30, 2025 11:41 PM

लेकिन कई स्थानों पर दुकानों, होटलों व आवासीय भवनों ने अतिक्रमण कर रखा है. फलस्वरूप बार-बार फोरलेन निर्माण का कार्य बाधित हो रहा है. अब इस मामले को लेकर प्रशासन सख्त हो गया है. अब 45 दुकानों पर गाज गिरना तय माना जा रहा है. इन दुकानों को आरसीडी की जमीन अतिक्रमण कर बनाया गया था. अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए सदर एसडीओ श्रीकांत यशवंत विस्पुते ने गुरूवार को पुराना टेलीफोन एक्सचेंज से लेकर पुराना जेल परिसर तक सड़क के किनारे बने दुकानों का निरीक्षण किया. एसडीओ के साथ सीओ जीतेंद्र प्रसाद के अलावे नगर निगम के अधिकारी शामिल थे. अधिकारियों ने अतिक्रमण को चिन्हित करने के लिए मापी भी करवाया. बताया जा रहा है कि लगभग तीन से पांच फीट तक आरसीडी की जमीन का अतिक्रमण कर लिया गया है.

शीघ्र ही आरसीडी की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया जायेगा : एसडीओ

सदर एसडीओ श्रीकांत यशवंत विस्पुते ने कहा कि फोरलेन का निर्माण हेतु शीघ्र ही आरसीडी की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया जायेगा. उन्होंने कहा कि फोरलेन का निर्माण जल्द से जल्द पूरा हो जाय, इसकी पूरी कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि पूर्व में कई दुकानों को हटाया गया है. अभी 45 ऐसे दुकान हैं तो चार से पांच फीट तक आरडीसी की जमीन पर अतिक्रमण कर रखा है. इसी का आज मुआयना किया गया है. जल्द ही आगे कदम उठाया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है