Giridih News: 24 दुकानदारों को तीन दिन में दुकान शिफ्ट करने का अल्टीमेटम

Giridih News: पुराना नगर निगम कार्यालय परिसर में स्थित 24 दुकानदारों को तीन दिनों के अंदर मकतपुर सब्जी मार्केट में अपना-अपना दुकान शिफ्ट करने का अल्टीमेटम नगर निगम की ओर से मंगलवार को दिया गया है. इसको लेकर दुकान आवंटन की प्रक्रिया में संबंधित दस्तावेज के साथ नगर निगम कार्यालय में उपस्थित होने की बात कही गयी है.

By MAYANK TIWARI | August 19, 2025 11:20 PM

मंगलवार दोपहर नगर निगम के नगर प्रशासक प्रशांत कुमार लायक ने पुराना नगर निगम कार्यालय परिसर स्थित दुकानों व मकतपुर सब्जी मार्केट का निरीक्षण किया. सर्वप्रथम श्री लायक मकतपुर सब्जी मार्केट गये. यहां पर नवनिर्मित दुकानों का निरीक्षण किया. इस दौरान उक्त स्थल में साफ-सफाई के अलावे हाइमास्ट लाइटस को दुरूस्त करने का निर्देश दिया. साथ ही सड़क का जीर्णोद्धार, नाली की व्यवस्था और पैभर ब्लॉक बिछाने का भी निर्देश दिया गया है. यहां के बाद नगर प्रशासक टावर चौक पहुंचें और पुराना नगर निगम कार्यालय परिसर में स्थित दुकानदारों को तीन दिनों के अंदर अपने-अपने दुकानों को मकतपुर सब्जी मार्केट में शिफ्ट करने का आदेश दिया. कहा कि अगर इसमें आनाकानी किया गया तो नगर निगम की ओर से कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने उक्त स्थल पर अवस्थित नगर निगम के सारे दुकानों का अवलोकन किया. इस दौरान नगर निगम की टीम भी साथ में थी. बताया गया कि उक्त दुकानदारों के लिए मकतपुर सब्जी मार्केट में नया दुकान बनाया गया है. उक्त दुकानों में इनलोगों को शिफ्ट करना है. इसके लिए आवंटन की प्रक्रिया का निष्पादन करना है. इसको लेकर पूर्व में कई बार नोटिस दिया गया है. परंतु दुकानदारों द्वारा इस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. नगर प्रशासक श्री लायक ने दुकानदारों को स्पष्ट रूप से निर्देश का अनुपालन करने की बात कही है. मौके पर अर्बन प्लानर मंजूर आलम आदि मौजूद थे.

लॉटरी के माध्यम से दुकान होगा आवंटित

दुकान आवंटन को लेकर नगर प्रशासक ने दुकानदारों को नोटिस जारी किया है. इसके माध्यम से आदेश दिया गया है कि नगर निगम द्वारा मकतपुर सब्जी मंडी में नवनिर्मित दुकानों का आपके नाम से आवंटन लॉटरी के माध्यम से किया जाना है. नगर निगम कार्यालय द्वारा पूर्व में भी दुकानदारों को आवंटन की प्रक्रिया में भाग लेने के लिए सूचना दी गयी थी. परंतु दुकानदारों द्वारा दुकान आवंटन की प्रक्रिया में भाग नहीं लिया गया. नगर प्रशासक ने दुकान आवंटन प्रक्रिया हेतु 22 अगस्त को दोपहर दो बजे नगर प्रशासक के कार्यालय कक्ष में वांछित दस्तावेज के साथ उपस्थित होने का आदेश दिया गया है. यह भी कहा गया है कि अगर दुकानदार उपस्थित नहीं होते हैं तो प्रशासन द्वारा बलपूर्वक दुकान खाली करने की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है