गरीबों के बीच कंबल का वितरण

चित्र परिचय : 26 – गरीबों को कंबल देते युवक गिरिडीह. ठंड के बढ़ते बढ़ते को देखते हुए गरीबों को राहत देने के लिए कई लोग सामने आ रहे हैं. रविवार की देर शाम को पचंबा निवासी नीतेश कुमार कंधवे के सहयोग से माहुरी नवयुवक समिति के बैनर तले 100 से अधिक गरीबों के बीच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2014 8:02 PM

चित्र परिचय : 26 – गरीबों को कंबल देते युवक गिरिडीह. ठंड के बढ़ते बढ़ते को देखते हुए गरीबों को राहत देने के लिए कई लोग सामने आ रहे हैं. रविवार की देर शाम को पचंबा निवासी नीतेश कुमार कंधवे के सहयोग से माहुरी नवयुवक समिति के बैनर तले 100 से अधिक गरीबों के बीच कंबल का वितरण किया गया. इस दौरान युवकों ने रज्जाक चौक, कांधुटोला, कोयरीटोला, पेठियाटांड़, भवानी चौक समेत कई स्थानों पर घूम-घूमकर गरीबों को कंबल दिया गया. श्री कंधवे ने कहा कि ठंड में कई गरीबों के पास गर्म कपड़ा नहीं है. ऐसे में कंबल वितरण करने का निर्णय लिया गया. इस मौके पर संजय कुमार कंधवे, प्रमोद कुमार कंधवे, पदम कुमार समेत कई लोग मौजूद थे.