Giridih News :शिविर में 227 लोगों की हुई स्वास्थ्य जांच
Giridih News :सीसीएल गिरिडीह एरिया ने एनसीआरएपी फंड के तहत बुधवार को सदर प्रखंड के मटरुखा पंचायत भवन में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया. यह एनसीआरएपी फंड के तहत यह छठा निःशुल्क चिकित्सा शिविर था, जिसमें 227 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गयी.
सीसीएल गिरिडीह एरिया ने एनसीआरएपी फंड के तहत बुधवार को सदर प्रखंड के मटरुखा पंचायत भवन में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया. यह एनसीआरएपी फंड के तहत यह छठा निःशुल्क चिकित्सा शिविर था, जिसमें 227 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गयी. इस दौरान मरीजों के बीच मेडिकल किट का वितरण किया गया. चिकित्सकों ने मरीजों को कई सलाह भी दिये. ड प्रियंका चौहान, डॉ आसिफ रजा, डॉ एके अंसारी, डॉ जसीम अख्तर, डॉ एनपी सिंह, डॉ के नीलोपल कुमार, डॉ राकेश रंजन आदि ने लोगों की जांच की. शिविर में गिरिडीह एरिया के जीएम गिरीश कुमार राठौर, डॉ एस मेहरा, अनिल पासवान, शम्मी कपूर, एसपी आर्या, मुखिया रवींद्र कुमार मंडल समेत कई सीसीएल अधिकारी और पंचायत प्रतिनिधि शामिल हुए. सीसीएल अधिकारियों ने बता कि शिविर का उद्देश्य स्थानीय लोगों को सुलभ और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा प्रदान करना है, जिसमें विशेष चिकित्सा परामर्श और उपचार उपलब्ध कराया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
