एक माह से गिरा है तार, बिजली विभाग बेखबर

गावां. प्रखंड स्थित पिहरा उच्च विद्यालय के पास एक माह से बिजली का तार गिरा है. इसकी सूचना कई बार विभाग को दी गयी. बावजूद विभाग की ओर से कोई पहल नहीं की गयी. बिजली का तार गिरने से पिहरा के कई गांवों में अंधेरा भी पसरा है. ग्रामीणों का कहना है कि एक तो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 26, 2014 11:04 PM

गावां. प्रखंड स्थित पिहरा उच्च विद्यालय के पास एक माह से बिजली का तार गिरा है. इसकी सूचना कई बार विभाग को दी गयी. बावजूद विभाग की ओर से कोई पहल नहीं की गयी. बिजली का तार गिरने से पिहरा के कई गांवों में अंधेरा भी पसरा है. ग्रामीणों का कहना है कि एक तो चौबीस घंटे में मात्र तीन-चार घंटे ही बिजली मिलती है. बावजूद छोटी-मोटी खराबी को ठीक करने में भी विभाग महीनों का समय लेता है. उक्त संबंध में सहायक अभियंता दिलीप कुमार मार्डी ने कहा कि दो जगहों के प्रभार के कारण काम में परेशानी हो रही है. शीघ्र ही तार को दुरुस्त कर बिजली आपूर्ति बहाल की जायेगी.